Advertisement
दुर्घटना में छह की मौत से फूटा आक्रोश, तोड़फोड़ व रोड जाम
दुखद. बिरनी में अनियंत्रित हाइवा घुसा घर में, पंचायती कर रहे लोगों को कुचला राजधनवार/बिरनी : बिरनी िस्थत कोवाड़-कोडरमा सड़क पर चिकनीबाद में रविवार की रात (10.45 बजे) अनियंत्रित हाइवा एक घर में जा घुसा, जिसमें छह लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में एक ही परिवार के पांच सदस्य और हाइवा का खलासी शामिल […]
दुखद. बिरनी में अनियंत्रित हाइवा घुसा घर में, पंचायती कर रहे लोगों को कुचला
राजधनवार/बिरनी : बिरनी िस्थत कोवाड़-कोडरमा सड़क पर चिकनीबाद में रविवार की रात (10.45 बजे) अनियंत्रित हाइवा एक घर में जा घुसा, जिसमें छह लोगों की मौत हो गयी.
मृतकों में एक ही परिवार के पांच सदस्य और हाइवा का खलासी शामिल है. घटना से आक्रोिशत ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह पांच बजे ही सरिया-धनवार पथ पर बरमसिया मोड़ तथा चिकनीबाद के पास सड़क को जाम कर दिया. जाम तोड़ने की कोशिश कर रहे एक ऑल्टो का शीशा तोड़ दिया, वहीं चार हाइवा में भी तोड़फोड़ की. आक्रोशित लोग मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा और घायलों का समुचित इलाज कराने तथा शाम पांच बजे से सुबह पांच बजे तक हाइवा के परिचालन पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे.
सूचना पर सुबह 8.15 बजे बिरनी बीडीओ इंदर कुमार, सीओ समेत कई पदाधिकारी पहुंचे और जाम हटाने को कहा, इस पर ग्रामीण भड़क गये. लोगों ने कहा कि घटना के बाद परिजन व गांव वाले चिल्लाते रहे, परंतु उनकी सुनने के लिए कोई नहीं आया.
ऐसे में वार्ता नहीं हुई. बाद में सुबह 10.15 बजे सरिया एसडीओ नरेंद्र गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया. ग्रामीणों ने उपरोक्त मांगों के अलावा मृतकों के विधवाओं को पेंशन देने, आवास व पारिवारिक सुरक्षा के तहत लाभ देने तथा हाइवा की रफ्तार पर रोक लगाने की मांग रखी. एसडीओ ने आवश्यक कार्रवाई की बात कही. साथ ही बिरनी में ही शवों के पोस्टमार्टम कराने की भी व्यवस्था करायी. इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और जाम टूटा.
मुख्यमंत्री ने की एक-एक लाख मुआवजा की घोषणा : जामस्थल पर पहुंचे सरिया एसडीओ नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. मौके पर बीडीओ ने भी पारिवारिक लाभ के तहत 20-20 हजार रुपये देने की घोषणा की. इधर, बिरनी सीएचसी में ही एसडीओ नरेंद्र गुप्ता व बिरनी बीडीओ की उपस्थिति में पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम के दौरान गिरिडीह के डाॅ एसके सिंह व डाॅ अशोक कुमार के साथ बिरनी चिकित्सा पदाधिकारी राकेश रंजन भी मौजूद थे.
जमीन विवाद को लेकर हो रही थी पंचायती : चिकनीबाद निवासी बुंदल महतो और उनके रिश्तेदारों का जमीन विवाद घुजी निवासी सुरेश सिंह के साथ चल रहा था. इसी को लेकर बुंदल महतो के परिजन और लगभग एक दर्जन से अधिक ग्रामीण बुंदल के घर के पास पंचायती कर रहे थे. सभी घर के बाहर बने चबूतरे पर बैठे हुए थे. रात करीब 10.45 बजे कोडरमा की ओर से आ रहा अनियंत्रित हाइवा (जेएच 02एके-4345) चबूतरे को तोड़ते हुए बुंदल के घर में जा घुसा.
सुरेश ने दी थी धमकी : सुनील
दुर्घटना में घायल सुनील यादव ने बताया कि उनका जमीन विवाद पड़ोसी गांव घुजी निवासी सुरेश सिंह के साथ चल रहा था. घटना के आधा घंटा पूर्व ही सुरेश ने उसके घर पहुंच कर घर की महिलाओं को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. सुनील का कहना है कि मामले की जांच करानी चाहिए.
प्राथमिकी दर्ज, जांच शुरू : एसडीओ
एसडीओ नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि दुर्घटना के बाद वाहन के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जमीन संबंधी विवाद की जांच सीओ से करायी जायेगी. जो आरोप सुरेश सिंह पर लगाया गया है, इसकी भी जांच होगी.
पांच घंटे सड़क जाम, वाहनों में तोड़फोड़
ये हैं मृतक : बुंदल महतो (60), सहदेव प्रसाद यादव(35), सचिन यादव उर्फ उपेंद्र(25), महेश यादव(22), कैलाश यादव ( 50) व हाइवा का खलासी सिकंदर यादव.
खलासी चला रहा था वाहन
जिस हाइवा से घटना घटी उसे खलासी सिकंदर यादव चला रहा था और चालक दिलीप यादव बगल की सीट में बैठा था. दुर्घटना के बाद चालक पीड़ित के घर में रखे एक ड्रम में जाकर छुप गया था. लोग चालक को खोज रहे थे. देर रात को जब घर में घुसे हाइवा को निकालने पोकलने पहुंचा तो चालक बाहर निकला. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement