17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामपुर पैक्स समिति के प्रस्ताव के विरुद्ध हो रहा गोदाम का निर्माण

पैक्स सदस्यों ने डीएम से हस्तक्षेप करने की लगायी गुहार सासाराम (रोहतास) : करगहर प्रखंड के रामपुर पैक्स अध्यक्ष द्वारा समिति के प्रस्ताव के विरुद्ध मनमाने व गैर कानूनी तरीके से कुबेर टोला गांव में पैक्स गोदाम का निर्माण कराया जा रहा है. इसे लेकर प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति के सदस्यों ने डीएम अनिमेष […]

पैक्स सदस्यों ने डीएम से हस्तक्षेप करने की लगायी गुहार
सासाराम (रोहतास) : करगहर प्रखंड के रामपुर पैक्स अध्यक्ष द्वारा समिति के प्रस्ताव के विरुद्ध मनमाने व गैर कानूनी तरीके से कुबेर टोला गांव में पैक्स गोदाम का निर्माण कराया जा रहा है. इसे लेकर प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति के सदस्यों ने डीएम अनिमेष कुमार पराशर को आवेदन देकर निर्माण कार्य रोकने की गुहार लगायी है.
गौरतलब है कि वर्ष 2014 में उक्त समिति द्वारा मौजा पांजर खाता 156 खेसरा 526 रकबा 10 डिसमिल में गोदाम बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया था. इसके आलोक में रंजन सिंह पिता परमेश्वर सिंह ने 10 डिसमिल जमीन 29 वर्षों के लिए समिति को लीज पर दिया गया था. लेकिन, वर्तमान अध्यक्ष द्वारा लीज को दरकिनार कर अन्यत्र गोदाम का निर्माण कराया जा रहा है. जो सहकारिता के नियम के विरुद्ध है. आवेदन में सदस्यों ने अध्यक्ष पर कभी भी नियमित बैठक नहीं बुलाने व फर्जी हस्ताक्षर द्वारा समिति का कार्य संचालन करने के गंभीर आरोप लगाये हैं.
गौरतलब है कि पैक्स में अनियमितता को लेकर ही कार्यकारिणी के तीन सदस्य सावित्री देवी, धनजी चौबे व रविरंजन जिला सहकारिता पदाधिकारी की अपनी इस्तीफा सौंप चुके हैं. लेकिन, विभाग द्वारा इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया. आवेदन देते हुए सदस्यों ने डीएम से गुहार लगायी है कि निर्माण कार्य पर रोक लगायी जाये व समिति द्वारा पहले के प्रस्ताव को अमल पर विचार कर ग्राम पांजर में पैक्स गोदाम का निर्माण कराया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें