19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टोला सेवक सदस्यों ने किया प्रदर्शन

जमुई : पिछले कई माह से वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित नव चयनित टोला सेवक सदस्यों ने सोमवार को मुख्यालय स्थित कचहरी चौक पर धरना-प्रदर्शन के विरोध प्रकट किया.मौके पर अपने सम्बोधन में संघ के प्रदेश सचिव नितेश्वर आजाद ने कहा कि टोला सेवक सदस्य गरीब और असहाय होते है. कई माह से मानदेय नहीं […]

जमुई : पिछले कई माह से वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित नव चयनित टोला सेवक सदस्यों ने सोमवार को मुख्यालय स्थित कचहरी चौक पर धरना-प्रदर्शन के विरोध प्रकट किया.मौके पर अपने सम्बोधन में संघ के प्रदेश सचिव नितेश्वर आजाद ने कहा कि टोला सेवक सदस्य गरीब और असहाय होते है. कई माह से मानदेय नहीं मिलने के कारण इनके समक्ष भुखमरी की नौबत है. उन्होंने कहा कि टोला विभाग के बकाया वेतन को लेकर अबिलंब विचार नहीं करते है

तो संघ के सदस्य उग्र आंदोलन को बाध्य हो जायेंगे. मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष दरोगी मांझी ने कहा कि में इसे लेकर विभाग के वरीय पदाधिकारियों को कई बार अवगत करा चुका हूं लेकिन अधिकारियों द्वारा अबतक कोई पहल नहीं किया गया हैं.मौके पर उपस्थित संघ के सदस्यों में संतोष मांझी, नवीन दास, गीता कुमारी, रेखा कुमारी, सुधा कुमारी, गोल्डन अंबेदकर आदि ने भी अपनी बातों को रख कर विभाग के रवैया पर आक्रोश व्यक्त किया.इस दौरान काफी संख्या में टोला सेवक सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें