इसके साथ ही तीन लोगों की गिरफ्तारी भी हुयी है. गिरफ्तार तस्करों में दो महिलाएं शामिल है. गुप्त सूचना के आधार पर प्रधान नगर थाने की पुलिस ने रविवार की रात सिलीगुड़ी जंक्शन इलाके से 35 किलो गांजा सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक महिला भी शामिल है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार तस्करों के नाम बसंती मंडल व बुलेट सरकार है. इन दोनों की उम्र 30 से 35 के करीब है. ये दोनों मुर्शिदाबाद के निवासी है. रविवार को ये दोनों कूचबिहार जिले के माथाभांगा से 35 किलो गांजा के साथ मुर्शिदाबाद के लिये रवाना हुए थे. माथाभांगा से निजी बस से ये दोनों सिलीगुड़ी पहुंचे थे. सिलीगुड़ी से इन्हें मुर्शिदाबाद के लिए रवाना होना था. पुलिस पहले से ही घात लगाये बैठी हुयी थी. सोमवार को प्रधान नगर थाने की पुलिस ने इन दोनों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है.
पूछताछ के लिये पुलिस ने सात दिन की रिमांड मांगी है. इससे पहले शुक्रवार की रात को भी प्रधान नगर थाने की पुलिस ने सिलीगुड़ी जंक्शन से 40 वर्षीय संपा दास को 5 किलों गांजा के साथ गिरफ्तार किया था. संपा भी माथाभांगा से गांजा लेकर बालुरघाट के लिये रवाना हुयी थी. पुलिस सूत्रों की माने तो जब्त गांजे काफी उन्नत किस्म के हैं. तस्करी बाजार में इस किस्म के गांजे को मणिपुरी के नाम से जाना जाता है. जब्त किये गये कुल 40 किलो गांजे की कुल कीमत करीब आठ लाख रूपये है.
गांजा तस्करों द्वारा रूट बदलने से पुलिस की परेशानी बढ़ गयी है. इन तीनों को रिमांड पर लेकर पुलिस इस गिरोह के तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी(पश्चिम) राज करण नायर ने बताया कि विगत दो दिनों में काफी मात्रा में गांजा जब्त हुआ है. तस्करी के लिये एक नया रूट भी अपनाया गया. श्री नायर ने बताया कि गांजा माथाभांगा से बालुरघाट की तरफ भेजा जा रहा था. पुलिस इस रूट को खंगाल रही है. हर दिशा से मामले की जांच की जा रही है. जांच के लिये पुलिस की एक टीम बालुरघाट व मुर्शिदाबाद भी जायेगी.