10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला की अस्वाभाविक मौत पति सहित चार गिरफ्तार

हावड़ा: शनिवार रात लिलुआ थाना अंतर्गत तेतुलतल्ला के चौधरी पाड़ा इलाके में गृहवधू दीपा जायसवाल की अस्वाभाविक मौत के मामले में पुलिस ने पति सहित ससुराल पक्ष के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सोमवार आरोपियों को हावड़ा अदालत में पेश किया गया. न्यायाधीश ने सभी को 14 दिनों की जेल हिरासत में भेज दिया […]

हावड़ा: शनिवार रात लिलुआ थाना अंतर्गत तेतुलतल्ला के चौधरी पाड़ा इलाके में गृहवधू दीपा जायसवाल की अस्वाभाविक मौत के मामले में पुलिस ने पति सहित ससुराल पक्ष के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सोमवार आरोपियों को हावड़ा अदालत में पेश किया गया. न्यायाधीश ने सभी को 14 दिनों की जेल हिरासत में भेज दिया है.

मालूम रहे कि दीपा की शादी चार वर्ष पहले संदीप जायसवाल से हुई थी. शनिवार रात ससुराल में दीपा का शव फंदे से लटका पाया गया. रविवार शाम पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचते ही मायकेवालों का गुस्सा फूट पड़ा. मायकेवालों ने ससुराल में जम कर तोड़फोड़ की. इस तोड़फोड़ में स्थानीय लोगों ने भी साथ दिया था. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व स्थिति को काबू में किया.

सोमवार सुबह पुलिस ने पति संदीप जायसवाल सहित ससुराल पक्ष के कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. मायकेवालों का आरोप है कि दीपा ने खुदकुशी नहीं की है, बल्कि उसकी हत्या कर शव को लटकाया गया है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें