13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एजुकेशन एंड कैरियर फेयर 22 से

विद्यार्थियों के कैरियर में लगेंगे पंख हजारीबाग : प्रभात खबर अवसर 2016 एजुकेशन एंड कैरियर फेयर 22 और 23 जून को हजारीबाग के कैनरी इन होटल में लगेगा. फेयर में विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का प्रवेश नि:शुल्क रहेगा. हर एक मिनट में एक पुरस्कार जीतने का मौका क्विज के माध्यम से मिलेगा. बंपर प्राइज के रूप […]

विद्यार्थियों के कैरियर में लगेंगे पंख
हजारीबाग : प्रभात खबर अवसर 2016 एजुकेशन एंड कैरियर फेयर 22 और 23 जून को हजारीबाग के कैनरी इन होटल में लगेगा. फेयर में विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का प्रवेश नि:शुल्क रहेगा. हर एक मिनट में एक पुरस्कार जीतने का मौका क्विज के माध्यम से मिलेगा. बंपर प्राइज के रूप में लैप टॉप, मोबाइल और वाशिंग मशीन, फ्रीज, प्रतियोगी पुस्तक, मोमेंटो, घड़ी, बैग के साथ कई आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे. इसके अलावा छात्रों का चयन कर नि:शुल्क शिक्षा दी जायेगी. फेयर के दौरान नामांकन लेने पर विद्यार्थियों को फी में छूट भी दी जायेगी.
देश के नामी संस्थानों के लगेंगे स्टॉल : एमआइटी यूनिवर्सिटी, आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी जमशेदपुर, मंगलमय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन नोएडा, स्काईलैन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी नोएडा एनसीआर, झारखंड राय यूनिवर्सिटी, सेंटर फोर बायो इनफोरमेटिक रांची, शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन , आरसीटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रांची, दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, स्कूल ऑफ एरोनोटिक्स नयी दिल्ली, कौटिल्या इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग जयपुर, जीएलए यूनिवर्सिटी मथुरा, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब, जीआइएस ग्रुप ऑफ एजुकेशनल एनिसिएटीव, इंडो एशियन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन , एनआइटीएम ग्वालियर, सिनर्जी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी, बीएफआइटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन देहरादून, राफेल्स यूनिवर्सिटी,हजारीबाग का स्टॉल : मैडम माला इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, गुरुकुल कोचिंग, आइसेक्ट यूनिवर्सिटी हजारीबाग, चाणक्या आइएएस एकेडमी हजारीबाग, मेघा सिविल सर्विसेज, एलिगेंट आइएस एकेडमी, द पाणिनी आइएएस एकेडमी,कौटिल्या एकेडमी , पाथ फाइंडर, सक्सेस जोन, बीआइटी कंप्यूटर एजुकेशन, गांधी ग्रुप चेरिटेबल ट्रस्ट, शामिल है.
कैरियर फेयर से विद्यार्थियों को कई लाभ : कैरियर फेयर में विभिन्न तकनीकी, व्यावसायिक संस्थाओं एवं कॉलेजों से आये हुए प्रतिनिधियों एवं कैरियर सलाहकारों से विद्यार्थी तथा उनके अभिभावक सलाह लेंगे. इस दौरान उन्हें विभिन्न पाठयक्रमों से संबंधित जानकारियों जैसे योग्यता, फी, चयन की प्रक्रिया, प्लेसमेंट, स्वरोजगार की संभावनाएं, वेंचर फंडिंग की महत्वपूर्ण जानकारी शामिल है.
विभिन्न कोर्स की जानकारी दी जायेगी : कैरियर फेयर की स्टॉल में सामान्य पाठयक्रमों के अलावा ऐसे कोर्स जिनमें नयी संभावनाएं अपेक्षित है. उनके बारे में संस्थानों के प्रतिनिधि व विशेषज्ञों द्वारा जानकारियां दी जायेगी.
इस एजुकेशन एवं कैरियर फेयर में मुख्य रूप से यूपीएससी, जेपीएससी,बीपीएससी, बैंक, एसएससी, रेलवे, एमबीबीएस, बीडीएस, आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथ, फिजियोथेरेपी, आप्टिमेट्री साइंस, नर्सिग, पारा मेडिकल, इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, फार्मेसी, एमसीए, आर्किटेक्चर, फैशन डिजाइनिंग, बीसीए, बीबीए, पीजीडीसीए, मल्टी मीडिया, मीडिया साइंस, लॉ, परफार्मिग आर्ट्स, बायो टेक्नोलॉजी, जेनेक्टिस सहित अन्य कोर्स की जानकारियां उपलब्ध करायी जायेगी. इसके अलावा सरकारी एवं गैर सरकारी क्षेत्र में नौकरी की संभावनाओं एवं उनमें चयन की प्रक्रिया तथा तैयारी की जानकारी भी विद्यार्थियों को दी जायेगी.
वच्यरूअल कैंपस विजिट : विभिन्न संस्थानों में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी वच्र्युअल कैंपस विजिट में दी जायेगी. इसके तहत यदि विद्यार्थी अपने प्राप्तांक एवं रैंक कार्ड के साथ महाविद्यालयों के प्रतिनिधि से मिलकर ऑन स्पॉट नामांकन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें