9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलराज सिंह खेहरा: ऐसे भी ”उड़ता” है ”पंजाब”

मुंबई : टेलीविजन कार्यक्रम ‘एमटीवी रोडीज एक्स4’ के विजेता बलराज सिंह खेहरा का मानना है कि पंजाब के युवाओं को ड्रगिस्ट कहकर बदनाम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जरा रोडीज देख लें और तब अंदाजा लगायें कैसे होते हैं पंजाबी. मुझे पंजाबी होने पर गर्व है. खेहरा ने कहा कि पहले युवा खेलों […]

मुंबई : टेलीविजन कार्यक्रम ‘एमटीवी रोडीज एक्स4’ के विजेता बलराज सिंह खेहरा का मानना है कि पंजाब के युवाओं को ड्रगिस्ट कहकर बदनाम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जरा रोडीज देख लें और तब अंदाजा लगायें कैसे होते हैं पंजाबी. मुझे पंजाबी होने पर गर्व है. खेहरा ने कहा कि पहले युवा खेलों से जुड़ते थे और खेल में हारने-जीतने के बाद आत्मविश्वास पैदा होता है. लेकिन आज युवा खेलों से दूर होते जा रहे हैं. उनकी ताकत का कोई गलत इस्तेमाल कर रहा है जिससे वह नशे में भी घिर जा रहा हैं.

‘एमटीवी रोडीज एक्स4’ जीतने के लिए किए गए आखिरी स्टंट के बारे में बड़ी ही उत्सुकता से खेहरा बताते हैं कि मुझे सिर्फ और सिर्फ मेरी जीत नजर आ रही थी. आखिरी टास्क में आग और धरती का मेल का खेल था. अंदर से आवाज उठी और मैंने कुछ ऐसा कर दिखाया कि जिसने भी देखा हर कोई दंग रह गया. मैंने जलता टायर उठाया और भागते हुए पीछे मुड़कर नहीं देखा.

बलराज सिंह खेहरा का जन्म पंजाब तरनतारन के खडूरसाहिब में हुआ. वह पिछले छह साल से जालंधर सिटी में ही रह रहे हैं और यहां वह सीटी इंस्टीट्यूट में फिटनेस ट्रेनर हैं. 27 साल के खेहरा का सपना बॉलीवुड में काम करना है साथ ही उनका सपना ‘बिग बॉस’ में जाने का है. इस संबंध में उन्होंने कहा कि ‘बिग बॉस’ केवल मस्ती भरा कार्यक्रम नहीं है, बल्कि इस कार्यक्रम में दिखना और अपनी पहचान ना खोना एक बड़ी चुनौती के समान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें