पणजी : गोवा पुलिस ने सुपरस्टार रितिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान के खिलाफ धोखाधड़ी के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज की है. स्वयं को वास्तुकार बताकर कथित रूप से एक रियल स्टेट फर्म के साथ धोखाधडी करने को लेकर मामला दर्ज हुआ है.
हालांकि सुजैन ने अपने खिलाफ आरोपों को ‘झूठ’ और ‘मानहानिकर’ तथा फर्म की ओर से दबाव बनाने का तरीका बताया है. सुजैन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस निरीक्षक सिद्धांत शिरोडकर ने बताया, ‘एक रियल स्टेट फर्म की शिकायत के आधार पर सुजैन खान के खिलाफ नौ जून को मामला दर्ज किया गया. फर्म ने दावा किया है कि सुजैन ने अपने फर्म ‘द चारकोल प्रोजेक्ट’ के माध्यम से खुद को वास्तुकार बताकर कंपनी के साथ धोखाधडी की है.’
‘द चारकोल प्रोजेक्ट’ मुंबई स्थित ए इंटिरियर डिजाइन स्टोर है, जिसे सुजैन खान चलाती हैं.