10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी लागू करें, तो योग दिवस में भाग लूंगा

मेदिनीनगर : नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा योग को भाजपा ने इवेंट के रूप में तब्दील कर दिया है मेदिनीनगर में िबहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा, 20 जून को पीएम देश में शराबबंदी लागू करते हैं, तो वह भी उनके साथ योग दिवस में शामिल होंगे. मेदिनीनगर : बिहार के मुख्यमंत्री […]

मेदिनीनगर : नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा
योग को भाजपा ने इवेंट के रूप में तब्दील कर दिया है
मेदिनीनगर में िबहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा, 20 जून को पीएम देश में शराबबंदी लागू करते हैं, तो वह भी उनके साथ योग दिवस में शामिल होंगे.
मेदिनीनगर : बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शराबबंदी के पक्षधर हैं. गुजरात में पहले से ही शराबबंदी कानून प्रभावी था. जब नरेंद्र मोदी जी मुख्यमंत्री बने, तब उन्होंने भी गुजरात में शराबबंदी कानून को जारी रखा. आज वह देश के प्रधानमंत्री हैं, उन्हें चाहिए कि वह पूरे देश में शराबबंदी को लागू करें, तभी समाज का वातावरण बदलेगा.
पूरे देश में न सही , जिन राज्यों में भाजपा का शासन हैं, उनमें तो तत्काल शराबबंदी लागू करानी चाहिए, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है.
मोदी जी के अाह्वान पर पूरे देश में 21 जून को योग दिवस मनाया जा रहा है. यदि इसके पूर्व 20 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में शराबबंदी को लागू करते हैं, तो वह भी उनके साथ 21 जून को होने वाले योग दिवस में शामिल हों जायेंगे. बिहार के मुख्यमंत्री श्री कुमार रविवार को मेदिनीनगर के शिवाजी मैदान में शराबबंदी को लेकर आहूत महिला सम्मेलन में बोल रहे थे. इसकी अध्यक्षता झारखंड की पूर्व मंत्री सुधा चौधरी ने की.
शराबबंदी के बिना योग बेमानी : सीएम ने कहा कि शराबबंदी के बगैर योग दिवस मनाने का अपेक्षित लाभ नहीं मिलेगा. शराब के साथ योग का मतलब नहीं है.
शराब के सेवन से सेहत खराब हो रही है और जब सेहत ही खराब हो जायेगी, तो योग कैसे होगा‍? शराब बंद किये बिना योग की बात बेमानी है. लोग योगाभ्यास इसलिए करते हैं कि शरीर स्वस्थ रहे, लेकिन नशापान करने से शरीर स्वस्थ नहीं रह पाता, इसलिए प्रधानमंत्री अगर सच्चे मन से लोगों को स्वस्थ बनाना चाहते हैं, तो सबसे पहले उन्हें शराबबंदी को लागू करनी चाहिए. वह शुरू से ही योग करते हैं, योग कोई प्रचार की चीज नहीं है, लेकिन भाजपा ने इसे भी इवेंट के रूप में तब्दील कर दिया है. भाजपा के लोग इवेंट मैनेजमेंट में माहिर हो गये हैं.
विकास पर्व बनावटी : नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार के दो साल पूरे होने पर भाजपा द्वारा विकास पर्व मनाया जा रहा है. यह बनावटी पर्व है. यदि पर्व का माहौल देखना है, तो बिहार आइये.
शराबबंदी लागू होने के बाद हर घर में पर्व मन रहा है. शराबबंदी के पहले उनके मन में भी द्वंद्व चल रहा था कि इसका क्या असर होगा. पहले गांव में शराबबंदी की, लेकिन शहर की महिलाएं भी आगे आ गयीं. शराबबंदी को लेकर महिलाओं की दृढ़ इच्छाशक्ति व संकल्प को देख कर पूरे बिहार में शराबबंदी कर दी गयी.
झारखंड सरकार भी सहयाेग करे : शराबबंदी के बाद झारखंड सरकार से भी अपेक्षित सहयोग की अपील की गयी थी. सम्मेलन में नीतीश कुमार ने वह पत्र पढ़ कर भी सुनाया, जो उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास को भेजा था. सीएम ने उस पत्र का जवाब दिया था, जिसमें यह कहा गया था कि पत्र को आवश्यक कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग को भेज दिया था.
उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि शराबबंदी में सहयोग करने के नाम पर झारखंड सरकार ने यही किया कि बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में शराब का कोटा बढ़ा दिया. पलामू में 50 प्रतिशत व गढ़वा में शराब का 45 प्रतिशत कोटा बढ़ा दिया गया. ऐसे में समझा जा सकता है कि झारखंड सरकार की सोच क्या है. उन्होंने कहा कि झारखंड की महिलाएं जाग चुकी हैं. वैसे झारखंड की जो सरकार है, वह स्वयं निर्णय लेने में सक्षम नहीं है, क्योंकि वह रिमोट पर चल रही है.
बाबूलाल की सरकार बनी, तो शराबबंदी
नीतीश कुमार ने कहा : यदि रघुवर दास नहीं सुन रहे हैं, ताे कोई बात नहीं, बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में जब भी झारखंड में सरकार बनेगी, तो सबसे पहला काम सूबे में शराबबंदी लागू करना होगा. उन्होंने कहा कि शराब के नाम पर आदिवासियों को बदनाम करने का काम किया जाता है, जबकि झारखंड के बड़े आदिवासी नेता शिबू सोरेन ने खुद शराबबंदी का अभियान चलाया था.
उन्होंने पलामू में सम्मेलन आयोजन के लिए पूर्व मंत्री सुधा चौधरी को बधाई दी. सम्मेलन में बिहार के संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, बिहार के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो सहित कई लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें