20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीट-पीट कर युवक की हत्या

प्रेमिका सहित चार हिरासत में खूंटी : खूंटी के सिरूम सेरेंगडीह निवासी रमेश मुंडा (22 वर्ष) की 16 जून की रात अंबाटोली सिरूम गांव में पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. मामला अवैध संबंध से जुड़ा बताया जाता है. सूचना मिलने पर पुलिस रविवार की सुबह गांव पहुंची. शव को गांव के समीप एक पहाड़ […]

प्रेमिका सहित चार हिरासत में
खूंटी : खूंटी के सिरूम सेरेंगडीह निवासी रमेश मुंडा (22 वर्ष) की 16 जून की रात अंबाटोली सिरूम गांव में पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. मामला अवैध संबंध से जुड़ा बताया जाता है.
सूचना मिलने पर पुलिस रविवार की सुबह गांव पहुंची. शव को गांव के समीप एक पहाड़ से बरामद किया. पुलिस इस संबंध में गांव के तीन-चार युवक सहित रमेश मुंडा की कथित प्रेमिका को पकड़ कर थाना ले आयी है. बताया जाता है कि रमेश मुंडा पहले से शादीशुदा था. उसके दो बच्चे भी हैं.
क्या है मामला
रमेश मुंडा का अवैध संबंध अंबाटोली सिरूम की एक युवती से था. 16 जून की रात वह युवती से मिलने उसके घर गया अौर वहीं रुक गया. इसकी भनक ग्रामीणों को लग गयी. ग्रामीणों ने रमेश को युवती के घर से निकाला व उसकी जम कर पिटाई कर दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव को गांव के सीमान स्थित एक पहाड़ पर फेंक दिया. ग्रामीणों ने युवती की भी पिटाई की व घटना की जानकारी किसी को नहीं देने की धमकी दी.
कैसे हुआ खुलासा
रमेश मुंडा की पत्नी को पति के अवैध संबंध की जानकारी पहले से थी. जब रमेश घर नहीं लौटा, तो उसकी पत्नी 17 जून को अंबाटोली सिरूम स्थित युवती के घर पहुंची, लेकिन युवती ने कुछ नहीं बताया. पर गांव में उसे घटना की भनक लग गयी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें