मुम्बई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने उनकी अगली फिल्म ‘सुलतान’ के एक गाने को लेकर गायक अरिजीत सिंह द्वारा सार्वजनिक माफी मांगने से उत्पन्न विवाद को कमतर करने की कोशिश की.जब उनसे अरिजीत की माफी के बारे में पूछा गया तो स्टार ने तपाक से कहा, ‘‘वह कौन है?’ अरिजीत ने अपनी माफी में दावा किया था कि अभिनेता उनसे नाराज थे, अतएव उन्होंने इस पहलवानी ड्रामा में उनका गाना छांट दिया था.
Advertisement
सलमान-अरिजीत विवाद: सलमान ने पूछा, ‘अरिजीत कौन हैं…?”
मुम्बई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने उनकी अगली फिल्म ‘सुलतान’ के एक गाने को लेकर गायक अरिजीत सिंह द्वारा सार्वजनिक माफी मांगने से उत्पन्न विवाद को कमतर करने की कोशिश की.जब उनसे अरिजीत की माफी के बारे में पूछा गया तो स्टार ने तपाक से कहा, ‘‘वह कौन है?’ अरिजीत ने अपनी माफी में दावा […]
सलमान ने कहा, ‘‘हर फिल्म में, कई गायक होते हैं जो गाते हैं. ये निदेशक और निर्माता होते हैं जो यह तय करते हैं कि किसकी आवाज फिल्म के लिए सबसे अच्छी आवाज है. एक आवाज मेरी थी, लेकिन उसे भी खारिज कर दिया गया, अतएव परेशान और दुखी क्यों हुआ जाए. यह जीवन है.’ उन्होंने कहा, ‘‘तब कई टिप्पणियां. पोस्ट आए.. आप मंशा जानते ही हैं.’
अरिजीत ने हाल ही में फेसबुक पर ‘दबंग’ फिल्म के स्टार से ‘सुलतान’ में उनका वाला गाना बनाए रखने का अनुरोध किया था और एक पुरस्कार कार्यक्रम के दौरान उन्हें आहत करने केा लेकर माफी भी मांगी थी. बाद में उन्होंने यह पोस्ट हटा दिया.जग घूमैया’ गाने को पहले अरिजीत ने रिकार्ड किया. उसे बाद में राहत फतेह अली खान की आवाज में रिकार्ड किया गया. सलमान ने भी इसके लिए अपनी आवाज दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement