11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजीपी की पत्नी ने कहा : छप जा रही हैं खबरें, बच्ची को कॉटेज आवंटित करें

रांची : आइपीएस वाइव्स एसोसिएशन (इप्सोवा) की अध्यक्ष पूनम पांडेय शनिवार की शाम 4.30 बजे रिम्स पहुंची. वह मेडिसिन वार्ड में भरती (जो लातेहार के मनिका थाना की पुलिस की प्रताड़ना से बीमार हो गयी है) बच्ची से मिली. श्रीमती पांडेय फल और लिफाफा लेकर आयी थीं. बच्ची को फल खिलाया. फिर रिम्स के मेडिकल […]

रांची : आइपीएस वाइव्स एसोसिएशन (इप्सोवा) की अध्यक्ष पूनम पांडेय शनिवार की शाम 4.30 बजे रिम्स पहुंची. वह मेडिसिन वार्ड में भरती (जो लातेहार के मनिका थाना की पुलिस की प्रताड़ना से बीमार हो गयी है) बच्ची से मिली. श्रीमती पांडेय फल और लिफाफा लेकर आयी थीं. बच्ची को फल खिलाया. फिर रिम्स के मेडिकल ऑफिसर से कहा…. यहां भीड़ रहती है. अनावश्यक लोगों का आना-जाना हो रहा है. प्रेस वाले भी आते हैं. बातचीत कर खबर छाप दे रहे हैं. इसलिए बच्ची को कॉटेज आवंटित कर दें.
इस पर मेडिकल अॉफिसर (एमओ) डॉ रघुनाथ ने कहा कि इस संबंध में इलाज करनेवाले चिकित्सक ही बता सकते हैं. एमओ ने डीजीपी की पत्नी से कार्यालय में चल कर बैठने का आग्रह किया, लेकिन उन्होंने कहा कि कहीं नहीं जायेंगे. यहीं बैठेंगे. फिर वह बच्ची के पास ही कुरसी पर बैठ गयीं. डीजीपी की पत्नी ने बच्ची की मां से पूछा कि क्या यहां कपड़े नहीं दिये जाते, इस पर नर्स ने कहा कि कपड़ा नहीं दिया जाता है. तब उन्होंने नर्स से कहा कि इसके कपड़े बदलवाइये. काफी देर रहने के बाद डीजीपी की पत्नी वहां से निकलीं.
दो सुरक्षा कर्मी को लगाया गया : डीजीपी की पत्नी द्वारा मीडिया व अनावश्यक लोगों के प्रवेश करने पर रोक लगाने का मामला उठाने के बाद रिम्स प्रबंधन ने बच्ची की सुरक्षा के लिए वहां रिम्स की दो महिला सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें