Advertisement
ट्रेन से कट कर चार घोड़े मरे
शनिवार की सुबह चार घोड़े ट्रेन कट कर मर गये. जबकि एक घोड़ा घायल हो गया. घायल घोड़ा दर्द से घंटों तड़पता रहा पर उसके इलाज की कोई व्यवस्था नहीं की जा सकी थी. मधुपुर : रेलवे स्टेशन के पूर्वी आउटर सिग्नल के निकट ट्रेन के चपेट में आने से चार घोड़े की मौके पर […]
शनिवार की सुबह चार घोड़े ट्रेन कट कर मर गये. जबकि एक घोड़ा घायल हो गया. घायल घोड़ा दर्द से घंटों तड़पता रहा पर उसके इलाज की कोई व्यवस्था नहीं की जा सकी थी.
मधुपुर : रेलवे स्टेशन के पूर्वी आउटर सिग्नल के निकट ट्रेन के चपेट में आने से चार घोड़े की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि शनिवार की सुबह घोड़ों का झुंड चरते हुए पूर्वी रेलवे सिग्नल के पास चला गया. इसी क्रम में डाउन से गुजर रही एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में आ गया.
घटना में चार घोड़े कट गये और एक घायल हो गया. घटना के दौरान दो घोड़ा कटकर डालमिया कूप के निकट रेलवे भूतल पुल से नीचे सीधे सड़क पर आ गिरा.
बताया जाता है कि घटना के वक्त डाउन से भी ट्रेन गुजर रही थी. जिस कारण सभी घोड़े भाग नहीं पाये. रेलवे भूतल पुल के ऊपर काफी संर्कीण रास्ता है और घोड़ों को भागने के लिए समय पर रास्ता नहीं मिला. आसपास के लोगों ने बताया कि घटना के पूर्व ट्रेन के चालक ने काफी बार हॉर्न बजाया. घटना के बाद रेलवे पुल के नीचे सड़क पर भी काफी देर तक आवागमन बाधित रहा.
नगर पर्षद ने सड़क पर गिरे दो घोड़ों के शव को हटाया. वहीं दो मरे हुए व एक घायल घोड़े रेलवे लाइन के बगल शाम तक पड़े रहे. रेल कर्मियों ने घोड़ों को सिर्फ ट्रैक से हटा कर छोड़ दिया. एक घायल घोड़ा शाम छह बजे तक दर्द से रेलवे लाइन के किनारे ही तड़पता रहा. उसके इलाज की कोई व्यवस्था नहीं की गयी.
घटना के बाद कार्यपालक दंडाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. घोडा किस ट्रेन से कटा यह स्पष्ट नहीं है. लेकिन देवघर-रांची इंटरसीटी एक्सप्रेस से कटने की बात लोगों द्वारा बतायी जा रही है. घोड़ा का मालिक कमरमंजिल रोड का बताया जाता है. लेकिन डर से मालिक सामने नहीं आया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement