13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्ल्स कैडेट को दिया गया हथियार चलाने का प्रशिक्षण

दुमका : राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में एनसीसी के द्वारा आयोजित सीएटीसी-7 कैंप में शनिवार को पांचवें दिन गर्ल्स कैडेट‍्स को विभिन्न हथियारों की जानकारी दी गयी तथा फायरिंग का प्रशिक्षण दिया गया. सूबेदार मेजर गाडा राम के नेतृत्व व मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण प्राप्त किया, वहीं सौ कैड‍्ट‍्स को एसएसबी के बटालियन हेड क्वार्टर भेजकर […]

दुमका : राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में एनसीसी के द्वारा आयोजित सीएटीसी-7 कैंप में शनिवार को पांचवें दिन गर्ल्स कैडेट‍्स को विभिन्न हथियारों की जानकारी दी गयी तथा फायरिंग का प्रशिक्षण दिया गया. सूबेदार मेजर गाडा राम के नेतृत्व व मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण प्राप्त किया, वहीं सौ कैड‍्ट‍्स को एसएसबी के बटालियन हेड क्वार्टर भेजकर हथियारों के अलग-अलग प्रकार व मारक क्षमता आदि से अवगत कराया गया.

इनमें .303 रायफल, 5.56 इंसास एवं 9 एमएम पिस्टल की जानकारी उन्होंने विशेष रूप से प्राप्त की इस ट्रेनिंग में हवलदार मेजर एसी मंडल, हवलदार संजय कुमार, बीरेश कुमार एवं बलराज आदि ने अहम भूमिका निभाई. इधर खो-खो के खेल में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय काठीकुंड विजेता रही, जबकि रामगढ़ की कस्तूरबा टीम उप विजेता रही. कर्नल आरएस हूड‍्डा एवं कैप्टन कृष्णा दुबे ने परिणामों की विधिवत घोषणा की.

वहीं ड्रिल में गर्ल्स स्कूल व सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकलव्य ने मारी बाजी. इसके अलावा अनुशासन की नींव माने जाने वाले ड्रिल में प्लस टू गर्ल्स हाई स्कूल दुमका को पहला, 19 वीं झारखंड बटालियन रांची को दूसरा एवं एसपी कॉलेज दुमका को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. सांस्कृतिक कार्यक्रम में ग्रुप सांग में एकलव्य विद्यालय काठीजोरिया, एसपी कॉलेज दुमका एवं कस्तूरबा विद्यालय काठीकुंड को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. ग्रुप डांस में तृतीय झारखंड गर्ल्स बटालियन रांची को प्रथम, गर्वमेंट गर्ल्स हाई स्कूल को दूसरा व एकलव्य विद्यालय काठीजोरिया को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें