17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्षद ने किया मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित

कोलकाता : बड़ाबाजार के 23 नं. वार्ड के मेधावी विद्यार्थियों को आज क्षेत्र के पार्षद विजय ओझा ने सम्मानित किया. कलाकार स्ट्रीट स्थित श्री मैढ़ क्षत्रिय सभा भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में तकरीबन 150 विद्यार्थी सम्मानित हुए. उच्च माध्यमिक और माध्यमिक परीक्षा उल्लेखनीय नंबरों से उत्तीर्ण करनेवाले वार्ड के मेधावी विद्यार्थियों को प्रतिभा सम्मान […]

कोलकाता : बड़ाबाजार के 23 नं. वार्ड के मेधावी विद्यार्थियों को आज क्षेत्र के पार्षद विजय ओझा ने सम्मानित किया. कलाकार स्ट्रीट स्थित श्री मैढ़ क्षत्रिय सभा भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में तकरीबन 150 विद्यार्थी सम्मानित हुए. उच्च माध्यमिक और माध्यमिक परीक्षा उल्लेखनीय नंबरों से उत्तीर्ण करनेवाले वार्ड के मेधावी विद्यार्थियों को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित करते हुए पार्षद विजय ओझा ने कहा कि आप इसी तरह भविष्य में भी उपलब्धियां दर्ज कराते रहे, ताकि हम सभी को आप पर गर्व हो.
श्री ओझा ने कहा कि भारत के भविष्य निर्माण में आप सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है. स्वच्छ भारत, आगे बढ़ता भारत का सपना तभी साकार होगा जब आप इस अभियान में भूमिका अदा करेंगे. इसकी शुरुआत आज अपने क्षेत्र से कर रहे हैं कल सारा भारत आपकी उपलब्धि को देखेगा. समारोह में उपस्थित शिवजी पांडेय, चांदरतन लखानी, रतनलाल सोनी, राधेश्याम सोनी, रामलाल तिवारी, मनोज सिंह पाराशर, किरणमय हाजरा, सुशील खेतान, नरेंद्र सिंघी, अनंत चांडक, जेपी सुगंध, किशन पुरोहित, बुलाकी मीमाणी, श्यामसुंदर व्यास सहित अन्य विशिष्ट व्यक्तियों ने पार्षद विजय ओझा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थी, अपनी शिक्षा के प्रति सजग है और उपलब्धियां दर्ज करा रहे हैं. इन्हें सम्मानित करना, एक तरह से उन्हें उनकी प्रतिभा और क्षमता से अवगत कराना है. उन्हें प्रोत्साहित करना है, ताकि वे और भी सजगता के साथ इसी तरह उपलब्धियां दर्ज कराते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें