7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनावी रंजिश में विवाद 15 राउंड गोली चली

लौरिया (बेतिया) : लौरिया थाना के तेलपुर गांव में पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर दो पक्ष शुक्रवार को आपस में भिड़ गये. दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी व फायरिंग की गयी. इस दौरान गोली लगने से शाहनाज आलम व शमीम अख्तर गंभीर रूप से घायल हो गये. 15 राउंड फायरिंग होने की बात कही […]

लौरिया (बेतिया) : लौरिया थाना के तेलपुर गांव में पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर दो पक्ष शुक्रवार को आपस में भिड़ गये. दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी व फायरिंग की गयी. इस दौरान गोली लगने से शाहनाज आलम व शमीम अख्तर गंभीर रूप से घायल हो गये. 15 राउंड फायरिंग होने की बात कही जा रही है. परिजनों ने घायलों को इलाज के लिए लौरिया पीएचसी में भरती कराया है. दोनों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेतिया एमजेके अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. तब तक दोनों पक्ष के लोग
फरार हो चुके थे. बताया जाता है कि तेलपुर पंचायत में निवर्तमान मुखिया सह पंचायत समिति सदस्य शहरीन अख्तर व नवनिर्वाचित मुखिया इस्तेयाज अहमद के बीच चुनाव के दौरान से विवाद चल रहा था. शुक्रवार को पंचायत के उपमुखिया चुनाव के दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये थे. उपमुखिया के चुनाव में मुखिया इस्तेयाज के प्रत्याशी हरेराम महतो विजयी हो गये. इस जीत से शहरीन अख्तर खार खाये हुए थे.
हार नहीं पचा पाने के कारण शाम को चाय की दुकान पर दोनों पक्ष आपस में उलझ गये. पहले दोनों पक्षों की ओर से पत्थरबाजी गयी. बाद में 15 राउंड गोली चलायी गयी. इस दौरान गोली लगने से शमीम व शहनाज बुरी तरह से घायल हो गये. मामले में तेलपुर के नेयाज अहमद ने वर्तमान मुखिया इम्तेयाज अहमद, उप मुखिया हरेराम महतो सहित 17 लोगों के खिलाफ मारपीट, फायरिंग व लूटपाट का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ वहीं मारपीट की घटना से तेलपुर गांव की स्थिति तनावपूर्ण है. उधर प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने तेलपुर में फायरिंग की घटना से इनकार किया है. घटना को लेकर गांव में तनाव बरकरार है.
बता दें कि गुरुवार को वर्तमान मुखिया इम्तेयाज अहमद के समर्थक सज्जाद ने दुकान में घुसकर मारपीट के आरोप में शाहजहां उर्फ लाडेल नेयाज अहमद सहित आठ व्यक्तियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें