11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच जिलों में फैक्टरियां फैला रहीं सर्वाधिक प्रदूषण

प्रदूषण नियंत्रण मशीनों से फैक्टरियों के लैस न होने पर बोर्ड लगायेगा जुर्माना पटना : पांच जिलों में चल रही 42 कोक, अलकतरा व फ्यूल गैस फैक्ट्रियां बिहार में सड़क निर्माण, सस्ती रसोई और मोबिल-डीजल तो मुहैया अवश्य करा रही है, किंतु जिलों में सर्वाधिक प्रदूषण भी फैला रहा है. पांचों जिलों में प्रदूषण का […]

प्रदूषण नियंत्रण मशीनों से फैक्टरियों के लैस न होने पर बोर्ड लगायेगा जुर्माना
पटना : पांच जिलों में चल रही 42 कोक, अलकतरा व फ्यूल गैस फैक्ट्रियां बिहार में सड़क निर्माण, सस्ती रसोई और मोबिल-डीजल तो मुहैया अवश्य करा रही है, किंतु जिलों में सर्वाधिक प्रदूषण भी फैला रहा है. पांचों जिलों में प्रदूषण का स्तर 4.56 से 7.16 माइक्रो ग्राम प्रतिघन मीटर तक पहुंच गया है.
प्रदूषण रिपोर्ट मिलने के बाद प्रदूषण नियंत्रण पार्षद हरकत में आया है. पार्षद ने 42 फैक्ट्रियों के प्रबंंधकों को प्रदूषण नियंत्रण मशीनों से आपनी-अपनी फैक्ट्रियों को तीन माह के अंदर लैस करने का निर्देश दिया है. सूबे में प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों को पर्षद ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए पाॅल्यूशन कंट्रोल मशीनें लगाने और हरियाली मिशन के तहत आस-पास के इलाकों में पौधा-रोपण आभियान चलाने का निर्देश वर्ष 2014-15 में ही जारी किया है, किंतु फैक्ट्रियां इस निर्देश का डेढ़ वर्षों से पालन नहीं कर रही. प्रदूषण नियंत्रण के लिए कोई काम न होने के कारण पांचों जिलों में दमा, सांस, एक्जिमा और फाइलेरिया रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इससे लोगों को स्वास्थ्य संंबंधी परेशानी बढ़ रही है. विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि कोक, अलकतरा और फ्यूल गैस फैक्ट्रियों के आस-पास की हवा में कण पदार्थ, धूल कण, धुआं और ठोस अपशिष्ट कण का प्रभाव बढ़ा है.
पार्षद ने 42 फैक्ट्रियों के प्रबंधकों को फैक्ट्री सीमा के आस-पास के कम-से-कम 10 किलोमीटर क्षेत्र में पौधा-रोपण करने और फैक्ट्रियों में उच्च क्वॅालिटी वाले पाॅल्यूशन कंट्रोल मशीनें लगाने का निर्देश जारी किया है. ऐसा होने पर प्रदू।ण के स्तर को कम किया जा सकता है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कोक, अलकतरा व फ्यूल गैस फैक्ट्रियों से फैल रहे प्रदूषण पर मई, 2016 में जारी रिपोर्ट में गहरी चिंता जतायी थी. डब्लूएचओ की रिपोर्ट आने के बाद बिहार पाॅल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने पांचों जिलों की कोक, अलकतरा व फ्यूल गैस फैक्ट्रियों को नोटिस जारी किया है.
प्रदूषण नियंत्रण न करने वाली फैक्ट्रियों पर बोर्ड प्रति माह 50 से 70 हजार रुपये जुर्माना लगायेगा. 42 फैक्ट्रियों के प्रबंधकों को 30 जुलाई तक प्रदूषण नियंत्रण के सभी उपाय करने के निर्देश दिये हैं. अगस्त से एेसा न करने वाली फैक्ट्रियों के खिलाफ बोर्ड सघन अभियान चलायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें