बेतिया : शहर के बड़ा रमना मैदान में हथियार का भय दिखा कर कतिपय तत्वों ने बाइक व 20 हजार नगद रुपया लूट लिया. इस बारे में बैरिया थाना के मझरिया के ब्रजकिशोर मुखिया ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में मझरिया के हरिचश्चन्द्र मुखिया, मनु चौधरी व प्रमोद मुखिया को आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में ब्रजकिशोर ने बताया है कि वह मीना बाजार से समान खरीदकर बड़ा रमना मैदान होकर घर जा रहा था.
तभी सभी आरोपियों ने उसे घेर लिया व बाइक से उतने की बात कही. बाइक से उतने के बाद आरोपियों ने ब्रजकिशोर के कनपट्टी पर हथियार सटा दिया. बाइक व बाइक की डिक्की में रखा 20 हजार रुपया लूट कर फरार हो गये. नगर थानाध्यक्ष बिमलेन्दू कुमार ने बताया कि कोर्ट परिवाद के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.