भागलपुर : शहर में एक बार फिर से बाइक सवार आपराधिक गिरोह सक्रिय हो गया है. गिरोह के शातिर अपराधी पलक झपकते ही छिनतई की घटना को अंजाम देकर भागने में सफल हो रहे हैं. पुलिस घटना के बाद मामले की जांच करती है, लेकिन अपराधियों के नेटवर्क तक नहीं पहुंच पा रही है. यही कारण है
कि इस साल हुई लूट, छिनतई मामले का सरगना व सदस्य पुलिस पकड़ से बाहर हैं. वर्ष 2016 में जनवरी से जून माह तक की सड़क पर हुई लूट व छिनतई की घटना के आंकड़े शायद यही बयां कर रहे हैं. नये पुलिस कप्तान मनोज कुमार का कहना है कि उनको भागलपुर में आये हुए मात्र सवा माह ही हुए है.
लूट, छिनतई की घटना को रोकने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है. इसके लिए होटलों, धर्मशाला व लॉज की तलाशी ली जा रही है. रोजाना बाइक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. उनके कार्यकाल में अब तक बाइक चेकिंग से फाइन के रूप में 27 लाख वसूला गया है.