सीवान : सोमवार को जिले में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव व प्रभारी मंत्री सह शिक्षा एवं सूचना प्रावैधिकी विभाग के मंत्री अशोक चौधरी दो घंटे रहेंगे. तीन बजे हरेराम ब्रह्मचारी उच्च विद्यालय, सिसवन में आगमन होगा. इसके बाद राज्य उच्च पथ संख्या 89 का लोकार्पण में भाग लेंगे.
मालूम हो कि इससे पहले यह कार्यक्रम रविवार को आयोजित होना था़ इस दौरान एसडीओ सदर भूपेंद्र प्रसाद यादव व एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के साथ कार्यक्रम की समाप्ति तक सुरक्षा के दृष्टिकोण से रहेंगे. इधर, कार्यक्रम की विधि व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी व शस्त्र बल व लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
इसको लेकर 21-21 दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. इसको लेकर समाहरणालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. इसके प्रभार में पूनम कुमारी कार्यरत रहेंगी.