भारत को चैंपियन्स ट्रॉफी हॉकी के अपने आखिरी लीग मैच में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी.
ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच 4-2 के अंतर से जीता. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच लीग मैचों में 13 प्वाइंट जुटाए और अंक तालिका में पहला स्थान हासिल किया.
वहीं भारतीय टीम ने पांच मैचों से सात अंक हासिल किए.
मैच के पहले क्वार्टर में भारतीय टीम ने रक्षात्मक रुख अपनाया. दूसरे क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया टीम ने दबाव बनाया और पेनल्टी कॉर्नर के जरिए दो गोल करने में कामयाब रही.
मैच के 35वें मिनट में एक और गोल करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी बढ़त 3-0 कर ली.
भारत के लिए पहला गोल वीआर रघुनाथ ने 45वें मिनट में किया. लेकिन जल्दी ही ऑस्ट्रेलिया ने एक और गोल दाग दिया. भारत के लिए दूसरा गोल मनदीप सिंह ने किया.
ऑस्ट्रेलिया के पहले भारत को बेल्जियम की टीम ने मात दी थी. वहीं भारत ने ब्रिटेन और दक्षिण कोरिया पर जीत दर्ज की थी जबकि जर्मनी के खिलाफ उसका मुक़ाबला ड्रॉ रहा था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)