सरमेरा (नालंदा) : जिले के हरनौत प्रखंड की कोलावां पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया की हुई हत्या के उपरांत सरमेरा प्रखंड मुख्यालय में भी जनप्रतिनिधियों के लिए धमकी भरा परचा प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर चिपका हुआ पाया गया. लाल रंग से लिखा हुआ परचा मिलने के बाद सनसनी फैल गयी. यह परचा कब और किसने चिपकाया यह प्रशासन के लिए कौतुहल का विषय बना हुआ है. वहीं परचे को लेकर लोगों द्वारा तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. हालांकि परचा में निवेदक की जगह पर आम आदमी लिखा हुआ है,
जबकि परचे में एक कुरसी की तसवीर के दायी ओर पिस्टल का चिह्न बना हुआ है. परचे में सरमेरा प्रखंड के विभिन्न पदों से नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देने के साथ ही सरमेरा पंचायत से लगातार तीसरी बार पंसस के पद पर निर्वाचित शिवशंकर दास को प्रमुख पद पर चयन करने की चेतावनी अन्य सदस्यों को दी गयी है़ इस संबंध में श्री दास ने खुद को प्रमुख पद का प्रत्याशी नहीं होने का जिक्र करते हुए सनहा दर्ज करने का आवेदन स्थानीय थाने में दिया है.