11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिर में गंभीर चोट के चलते एक वाराणसी रेफर

शहर के वार्ड नंबर 10 में गुरुवार की शाम हुआ हादसा अन्य लोग बाल-बाल बचे भभुआ(सदर) : गुरुवार की शाम शहर के वार्ड नं 10 स्थित छावनी मुहल्ले में एक जर्जर मकान की छत आचानक तेज आवाज के साथ नीचे आ गिरी. छत के गिरने से उसके नीचे बैठकर इफ्तार कर रहे एक ही परिवार […]

शहर के वार्ड नंबर 10 में गुरुवार की शाम हुआ हादसा

अन्य लोग बाल-बाल बचे

भभुआ(सदर) : गुरुवार की शाम शहर के वार्ड नं 10 स्थित छावनी मुहल्ले में एक जर्जर मकान की छत आचानक तेज आवाज के साथ नीचे आ गिरी. छत के गिरने से उसके नीचे बैठकर इफ्तार कर रहे एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में एक सात वर्षीय बच्ची भी है. हादसे के बाद जुटे मुहल्ले के लोगों ने लोगो को मलबे से निकालते हुए इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां सिर में आयी गंभीर चोट के चलते एक युवक को बेहतर इलाज के लिए डाॅ जयशंकर मिश्रा ने वाराणसी ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया, जबकि छोटी बच्ची व एक वृद्ध महिला का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
घटना गुरुवार की शाम की बतायी जाती है. वार्ड नं 10 स्थित छावनी मुहल्ला के रहनेवाले अब्बास राइन के बेटे अनीश राइन अपनी मां खेरुन निशा, पत्नी शहनाज परवीन, भांजी सानिया परवीन व 9 वर्षीय भांजा अरमान के साथ चौकी पर बैठ इफ्तार कर रहे थे. अभी इफ्तार का पहला निवाला पेट में गया ही था कि आचानक पुराने हो चुके मकान की छत नीचे आ गिरी और चौकी पर बैठे सभी लोग उसके नीचे दब गये.
अनीश की पत्नी शहनाज व भांजा अरमान भी इफ्तार के लिए बैठे हुए थे, लेकिन हादसे से कुछ वक्त पहले दोनों इफ्तार की खानापूर्ति कर दूसरे कमरे में नमाज पढ़ने के लिए चले गये. अगर दोनों वहां मौजूद रहते, तो किसी गंभीर घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था. क्योंकि, दोनों जहां छत का मलबा गिरा हुआ था. वहीं पर बैठे हुए थे और पुराने मकान की छत इतनी वजनी थी कि उसके नीचे दब कर सिलाई मशीन व टीन के डब्बे का कचूमर निकल गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें