महेशपुर : प्रखंड बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति अध्यक्ष तमालचंद्र बनर्जी तथा उपाध्यक्ष गोपाल प्रसाद भगत ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशपुर का निरीक्षण किया. इस क्रम में श्री बनर्जी तथा श्री भगत ने सीएचसी प्रभारी डॉ रविंद्र नाथ से कुत्ता काटने, सांप काटने सहित अन्य आवश्यक दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली. वहीं सीएचसी प्रभारी से प्रखंड के 32 उपस्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित एएनएम तथा कंपाउंडर की सूची की मांग की.
प्रभारी ने एक-दो दिन के अंदर सूची उपलब्ध कराने की बात कही. वहीं कुपोषण उपचार कक्ष का भी निरीक्षण किया, जहां चार बच्चों को इलाज में पाया गया. अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने प्रभारी को आम जनता के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में प्रचार-प्रसार कराने की बात कही. ताकि जरूरतमंद लोगों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़े.