दुमका कोर्ट : शहर के कुम्हारपाड़ा में पांच माह पूर्व कैंसर रोग से पति अशोक कुमार साह की मृत्यु हो जाने के बाद मानसिक तनाव में आकर उसकी पत्नी मुन्नी देवी ने गुरुवार की रात घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक मुन्नी देवी की 16 वर्षीय बेटी पायल गुप्ता ने पुलिस को बताया कि पिता की मौत होने के बाद उसकी मां बराबर मानसिक तनाव में थी. गुरुवार की रात मां के साथ खाना खाकर सोयी, रात के वक्त उसकी मां ने बाथरूम जाने के बारे में बोलकर गयी.
उसे नींद आ गयी सुबह उठकर देखा तो उसकी मां बिस्तर पर नहीं थी. खोजबीन करते हुए घर के पीछे वाले कमरे में खिड़की से झांक कर देखा, तो उसकी मां फंदे से झूल रही थी. अंदर जाकर देखा तो उसकी मां की मृत्यु हो चुकी थी. सूचना पाकर नगर थाना पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. पायल के बयान पर पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर लिया है.