अबरखा व जिला नियंत्रण कक्ष के निकट डीएम ने हाई मास्ट लाइट लगाने एवं घुठिया के निकट सामुदायिक भवन को दुरूस्त करने का निर्देश दिया. जिला नियंत्रण कक्ष के सरकारी स्थल पर काफी संख्या में भैंस बंधी देख डीएम बिफर पड़े. उन्होंने कटोरिया सीओ को चौबीस घंटे के भीतर इस जगह को खाली कराने का निर्देश दिया.
निर्धारित समय पर जगह खाली नहीं करने पर प्राथमिकी दर्ज कराने का भी आदेश उन्होंने दिया. कटोरिया-देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर जमुआ मोड़ स्थित दरभाषण नदी पुल पर ड्राम व बांस की बैरिकेटिंग करने को कहा गया. ताकि श्रद्धालु सुरक्षित पैदल यात्रा कर सकें.
रात में दरवाजा नहीं खोला, तो दी गोली मारने की धमकी
पीड़िता ने गांव के ही दो युवक के खिलाफ थाना में दिया आवेदन
कार्रवाई की मांग
कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के दुल्लीसार गांव में मूसलधार बारिश के दौरान रात में दरवाजा नहीं खोलने पर नशे में धुत दो युवकों ने महिला को गोली मारने की धमकी भी दी. घटना के संबंध में पीड़िता कुसमी देवी ने गांव के ही दो युवक राजेश यादव एवं गोपी यादव के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाते हुए थाना में लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि शादी के बाद से ही वह मायके में अपने बच्चों व नेत्रहीन मां उमिया देवी के साथ रह रही हैं. पति कोलकाता में मजदूरी करते हैं. गुरुवार की रात करीब आठ बजे जब मूसलधार बारिश हो रही थी.
तभी राजेश यादव व गोपी यादव टटिया तोड़ते हुए घर के दरवाजे के निकट आ गया और आवाज देकर फाटक खोलने को कहने लगा. फाटक नहीं खोलने पर गोली मारने की धमकी देने लगा. जब मां-बेटी ने काफी शोर मचाया, तो पड़ोसी बाचो यादव की पत्नी फुलकी देवी, पुत्र झुपर यादव, फुटकी पुझार आदि वहां आये,
तब उसने दरवाजा खोला. दरवाजा खोलने के बाद पुन: दोनों युवक वहां पहुंचे और थाना में शिकायत करने पर जान से मारने की भी धमकी दी. पीड़िता ने बताया कि नशे में धुत युवक बुरी नियत से रात में दरवाजा खुलवाने का प्रयास कर रहा था. शुक्रवार की सुबह कोलकाता से पति के पहुंचने पर पीड़िता ने थाना में लिखित आवेदन दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.