गुड्डु मियां करीब एक माह से कारा में बंद था
Advertisement
पूर्णिया : कोर्ट हाजत से कैदी फरार
गुड्डु मियां करीब एक माह से कारा में बंद था नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म व पुलिस पर हमला करने का है आरोपी पूर्णिया : पेशी के लिए व्यवहार न्यायालय लाया गया एक कैदी शुक्रवार को पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा. मीरगंज थाना क्षेत्र के दक्षिणी रंगपुरा निवासी गुड्डू मियां करीब एक माह […]
नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म व पुलिस पर हमला करने का है आरोपी
पूर्णिया : पेशी के लिए व्यवहार न्यायालय लाया गया एक कैदी शुक्रवार को पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा. मीरगंज थाना क्षेत्र के दक्षिणी रंगपुरा निवासी गुड्डू मियां करीब एक माह से कारा में बंद था. उसके विरुद्ध धारा 376 के तहत मीरगंज थाना में मामला दर्ज है. वह एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का आरोपी है. इसके अलावा उस पर पुलिस पर हमला करने का भी आरोप है. शुक्रवार को उसे पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था. इसी बीच मौका देख कर वह किसी प्रकार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस द्वारा उसकी खोजबीन की जा रही है. जेल अधीक्षक जवाहर लाल प्रभाकर ने आशय की पुष्टि करते हुए बताया कि दुष्कर्म आरोपी की तलाश की जा
10 वर्षीय बालिका से है दुष्कर्म का आरोप
रंगपुरा दक्षिण के पूर्व सरपंच हाजी अजीमुद्दीन के पुत्र गुड्डू (35) द्वारा 13 मई को आम चुनने गयी गांव की ही एक 10 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. मवेशी चराने वालों ने बालिका को बेहोशी की अवस्था में देख इसकी सूचना परिजनों को दी. इसके बाद बच्ची को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. बच्ची के पिता अफजर आलम व मां शकीना दिल्ली में रह कर मजदूरी करते हैं. जबकि उसकी बड़ी बहन गांव में ही रहती है. बच्ची के चाचा द्वारा मामले को लेकर मीरगंज थाना में मामला दर्ज कराया गया था. इसी के आलोक में उसकी गिरफ्तारी हुई थी और विगत एक माह से वह कारा में बंद था.
गुड्डू का रहा है आपराधिक इतिहास
गुड्डू के विरुद्ध लूट की कई घटनाओं को लेकर विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं. कसबा रोड पर मक्का व्यवसायी से 10 लाख लूट, मीरगंज स्थित लिवरी पुल के निकट व्यवसायी से 3.25 लाख की लूट आदि मामलों में वह जेल जा चुका है. करीब 5 माह पूर्व ही वह जेल से बाहर आया था. दुष्कर्म की घटना को जिस समय अंजाम दिया गया, उस समय वह अपने पिता व पंसस प्रत्याशी हाजी अजीमुद्दीन के चुनाव प्रचार की कमान संभाले हुए था. बताया जाता है कि गुड्डू द्वारा पूर्व में एक विवाहिता का भी अपहरण किया गया था, जो अब तक बरामद नहीं हो सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement