20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान जंकशन के फ्री लेन में लगे व्यावसायिक वाहनों से होती है परेशानी.

पूर्वोतर रेलवे में सीवान जंकशन राजस्व देने के मामले में अव्वल होते हुए भी यहां पर बुनियादी यात्री सुविधाएं रेल यात्रियों को मयस्सर नहीं हो सकी़ं यहां से यात्रा शुरू करनेवाले रेल यात्रियों को परेशानियां ही परेशानियां हाथ लगती है़ं स्टेशन पर न तो यात्रियों के लिए शौचालय की समुचित व्यवस्था है और न यूरिनल […]

पूर्वोतर रेलवे में सीवान जंकशन राजस्व देने के मामले में अव्वल होते हुए भी यहां पर बुनियादी यात्री सुविधाएं रेल यात्रियों को मयस्सर नहीं हो सकी़ं यहां से यात्रा शुरू करनेवाले रेल यात्रियों को परेशानियां ही परेशानियां हाथ लगती है़ं

स्टेशन पर न तो यात्रियों के लिए शौचालय की समुचित व्यवस्था है और न यूरिनल की़ उच्च श्रेणी के यात्री प्रतीक्षालय का शौचालय उपयोग करने लायक नहीं है़ सबसे ज्यादा परेशानी महिला यात्रियों को होती है़ शौचालय और वाहन स्टैंडों के संचालकों द्वारा यात्रियों से खुलेआम ओवर चार्ज लेना आम बात हो गयी है़

सीवान : यात्रियों की सुविधा के लिए सीवान जंकशन पर तीन सीटों वाला एक पे एंड यूज शौचालय है़ यहां से करीब 30 हजार रेलयात्री प्रतिदिन अपनी रेलयात्रा को शुरू या खत्म करते है़ं यात्रियों की संख्या को देखते हुए यहां पर शौचालयों की कमी है़ रेल यात्रियों से हर बार शौचालय या स्नानागार उपयोग करने पर दो रुपये तथा दोनों का उपयोग करने पर पांच रुपये का शुल्क रेल ने निर्धारित किया है़ लेकिन, ऐसा नहीं होता है़
पे एंड यूज शौचालय के संवेदक के कर्मचारी शौचालय व स्नानागार के हर बार उपयोग पर पांच रुपये और दोनों के उपयोग पर पांच की जगह दस रुपये वसूल करते है़ं रेल के मानक के अनुसार, शौचालयों की सफाई नहीं होने से रेल यात्रियों को काफी परेशानी होती है. गंदगी पाये जाने पर पिछले सप्ताह एसीसीएम ने शौचालय के संचालक पर करीब पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया था़
सर्कुलेटिंग एरिया के यूरीनल की सफाई भी इसी संवेदक को करानी है, लेकिन कभी सफाई नहीं होती है़ पे एंड यूज शौचालय से रेल को तीन माह पर दो लाख पंद्रह हजार रुपये के राजस्व की प्राप्ति होती है़.
क्या कहते हैं स्टेशन अधीक्षक
पे एंड यूज शौचालय व वाहन स्टैंड के संचालक द्वारा ओवर चार्ज करने की जब भी रेल यात्री द्वारा शिकायत किये जाने के बाद निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाती है़ सर्कुलेटिंग एरिया के फ्री लेन काे क्लियर रखना आरपीएफ की जवाबदेही है.
अजय कुमार श्रीवास्तव, स्टेशन अधीक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें