19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले की 44 संस्थाएं जुड़ीं

आइवीएफआरटी. होटल, हॉस्पिटल व शिक्षण संस्थाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन समस्तीपुर : प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया प्लान का असर अब समस्तीपुर में भी दिखने लगा है. खासकर राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य हो रहे हैं. इसी को लेकर भारत सरकार के ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन की एक प्लान आइवीएफआरटी (इमिग्रेशन, वीजा फॉरनर्स […]

आइवीएफआरटी. होटल, हॉस्पिटल व शिक्षण संस्थाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

समस्तीपुर : प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया प्लान का असर अब समस्तीपुर में भी दिखने लगा है. खासकर राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य हो रहे हैं. इसी को लेकर भारत सरकार के ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन की एक प्लान आइवीएफआरटी (इमिग्रेशन, वीजा फॉरनर्स रजिस्ट्रेशन एंड ट्रैकिंग) पर काम शुरू हो गया है. वैसे तो यह काम पहले भी होता था, लेकिन जिला स्तर पर इसकी कोई व्यवस्था नहीं थी.
जिला स्तर पर इसे पहली बार और कारगर बनाया गया है. इस योजना को प्रभावी बनाने के लिए जिले के होटल, हॉस्पिटल, कोचिंग, विद्यालय, स्वयं सेवी संस्थानों को ऑनलाइन जोड़ा जा रहा है.
जिला पुलिस की विदेशी शाखा की पहल पर प्रथम फेज में जिले के कुल 44 संस्थानों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. सभी संस्थानों को पुलिस एनआइसी (नेशनल इंफॉरमेटिक सेंटर) से टैग कर देगी. इसको जिले में प्रभावी बनाने के लिए पुलिस विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को पटना में आइवीएफआरटी प्रणाली पर हो रहे ऑनलाइन कार्यों की समीक्षा के लिए होने वाली बैठक में जिले की रिपोर्ट भी भेजी गयी है.
क्या है आइवीएफआरटी, दूसरे देशों से आने-जाने वाले विदेशी नागरिकों की पूरी जानकारी रखने के लिए 1971 में भारत सरकार ने ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन का सेटअप तैयार किया था. शुरुआती दौर में यह हवाई अड्डों एवं निबंधन कार्यालयों में ही प्रभावी था. विदेशियों की जांच के लिए उस समय पूरे भारत में मात्र 86 इमिग्रेशन चेक पोस्ट
ही थे.
समय और संसाधनों के विकास के साथ-साथ इसका स्वरूप बदलता गया. इमिग्रेशन सर्विस को अपग्रेड कर एक ऑनलाइन प्लान तैयार किया जिसे आइवीएफआरटी (इमिग्रेशन, वीजा फॉरनर्स रजिस्ट्रेशन एंड ट्रैकिंग) कहा जाता है. इसके तहत बाहरी व्यक्ति या यूं कहें कि दूसरे देश के नागरिकों की आप्रवास, देश में आने-जाने की अनुमति, निबंधन एवं उनकी जानकारी रखी जाती है.
ऐसे करेगा काम , आइवीएफआरटी से जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं को फाॅर्म सी एवं फार्म एस भर कर निबंधन कराना है. निबंधन के बाद सभी संस्थानों को जिला पुलिस द्वारा एनआइसी के साथ ऑनलाइन टैग किया जायेगा. पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले में प्रवेश करने के बाद कोई भी विदेशी नागरिक रहने के लिए होटल, इलाज के लिए हॉस्पिटल, पढ़ाई के लिए शिक्षण संस्थान या किसी स्वयं सेवी संस्था के पास जरूर पहुंचता है. इसलिए इन संस्थानों में पहुंचने वाले बाहरी लोगों (दूसरे देश के नागरिक) की जानकारी जिला पुलिस को तुरंत प्राप्त हो जायेगी. वहीं जिला पुलिस इस जानकारी को पुख्ता कर मुख्यालय को भेज देगी.
जिला पुलिस जल्द ही इन संस्थानों को एनआइसी के साथ टैग कर ऑनलाइन प्राप्त करेगी जानकारी
डिजिटल इंडिया का दिखने लगा असर, बाहरी आदमी (विदेशी नागरिक) के हर एक्टीविटीज पर पुलिस की रहेगी नजर
निबंधन नहीं कराने वाले सस्थानों पर होगी कार्रवाई
राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बनाने के उद्देश्य से शुरू किए गए इस कार्य को पुलिस ने चुनौती पूर्वक लिया है. इसको लेकर जिले के करीब एक सौ संस्थानों को निबंधन कराने के लिए नोटिस भेजा गया था. इसमें अभी तक मात्र 44 संस्थानों ने ही निबंधन कराया है. बांकि बचे संस्थानों को फिर से नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है. निबंधन नहीं कराने वाले संस्थाओं पर कानूनी कर्रवाई भी की जायेगी.
बचे संस्थानों को भेजा गया नोटिस
सभी संस्थाओं को आइवीएफआरटी से निबंधन कराना जरूरी है. निबंधन के बाद उन्हें एनआइसी से जोड़ा जायेगा. अभी तक 44 संस्थाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. बांकि बचे संस्थाओं को नोटिस भेजा गया है.
नवल किशोर सिंह, एसपी, समस्तीपुर
इन्होंने कराया निबंधन
राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा, जेड के मेमोरियल हॉस्पिटल, फैमिली हॉस्पिटल, राज हॉस्पिटल, डा. ब्रजेश कुमार, माला नर्सिंग होम, आर्यन होटल, होटल शिवम, आस्था लाइफ हॉस्पिटल, सेंट्रल पब्लिक स्कूल, टॉपर्स एकेडमी, कृष्णा हॉस्पिटल, होटल मां जगदंबा पैलेस, सुशीला हॉस्पिटल, माता लक्ष्मी देवी संस्था, गृहलक्ष्मी, डा. महेंद्र शर्मा, पार्क हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर, अहमद हॉस्पिटल, होली हर्ट पब्लिक स्कूल,
अचार्या साईंस कोचिंग, यूनिक साईंस एंड कॉमर्स कोचिंग, डीएवी, गीता होटल, ब्रेन प्वाईंट इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, अमित रेस्ट हाउस, वसुंधरा होटल, मदर टेरेसा हॉस्पिटल, यमुना यात्री निवास, टूनाईट होटल, सूर्या पैलेस, लक्ष्मण कुमार होटल, आनंद लोक रेस्ट हाउस, भवानी रेस्ट हाउस, अवधेश पैलेस रेस्ट हाउस, होटल आर्या, होटल डबल ट्री, ब्रेन प्वाईंट, होटल स्वर्ग, होटल सागर इंटरनेशनल, गिरजा होटल, राहुल होटल, संध्या होटल, भाव्या होटल, होटल जगदंबा पैलेस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें