19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मलबे में दब कर बकरी की मौत मुआवजे की मांग पर सड़क जाम

चिनाकुड़ी तीन नंबर सुगंधित नगर में इसीएल प्रबंधन ने तोड़ा अवैध निर्माण इसीएल के कर्मी को प्रबंधन ने सौंपा था शोकॉज, हुई वादाखिलाफी चिनाकुड़ी/सीतारामपुर : चिनाकुड़ी तीन नंबर सुगंधित नगर में इसीएल की जमीन पर बने अवैध निर्माण को तोड़ने के क्रम में बकरी की मौत होने पर मुआवजे की मांग को लेकर स्थानीय नागरिकों […]

चिनाकुड़ी तीन नंबर सुगंधित नगर में इसीएल प्रबंधन ने तोड़ा अवैध निर्माण
इसीएल के कर्मी को प्रबंधन ने सौंपा था शोकॉज, हुई वादाखिलाफी
चिनाकुड़ी/सीतारामपुर : चिनाकुड़ी तीन नंबर सुगंधित नगर में इसीएल की जमीन पर बने अवैध निर्माण को तोड़ने के क्रम में बकरी की मौत होने पर मुआवजे की मांग को लेकर स्थानीय नागरिकों ने गुरुवार को चिनाकुड़ी तीन नंबर में सड़क जाम कर ट्रांसपोर्टिग बाधित की. लोजपा के राज्य सचिव पीएम मलखान पासवान एवं स्थानीय पार्षद रंजीता शर्मा ने घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत मानवाधिकार आयोग से की जायेगी.
सुगंधित नगर में इसीएल कर्मी रामचंद्र पासवान अपना घर बना रहे थे. सोदपुर क्षेत्रीय प्रबंधन ने बुधवार की रात डोजर से घर तोड़ दिया. मलवा राजेंद्र नोनिया के घर की छत पर गिरा. जिससे घर के कोने में बंधी बकरी की मौत हो गयी. टीवी सेट क्षतिग्रस्त हुआ एवं घर में सोये बच्चों को चोटें आयी. स्थानीय निवासियों ने हंगामा शुरू किया. अभियान चला रही कंपनी की टीम लौट गयी. गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग पर चिनाकुड़ी तीन नंबर स्थित सड़क जाम कर ट्रांसपोर्टिग ठप कर दी. उन्होंने प्रबंधन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की.
प्रबंधन का कहना है कि उन्हें पहले ही निर्माण रोकने को कहा गया था. उन्हें आरोप पत्र सौंपा गया. निर्माण न करने का आश्वासन देने पर ड्यूटी पर बहाल किया गया. इसके बाद फिर निर्माण शुरू हो गया. उन्हें चाजर्शीट देकर स्थानीय पुलिस में शिकायत की गयी. इसके बाद निर्माण तोड़ने का निर्णय लिया गया. दिन में टीम के जाने पर श्री पासवान ने सपरिवार विरोध किया. टीम वापस लौट गयी. रणनीति के तहत रात में अभियान चलाया गया.
लोजपा के राज्य सचिव श्री पासवान ने इस पक्षपातपूर्ण कार्रवाई कहा. स्थानीय पार्षद रंजीता शर्मा ने भी कहा कि वे इस संबंध में कोलियरी एजेंट से बात करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें