उदयपुर : राजस्थान के लेक सिटी उदयपुर की रहने वाली प्रीति सोलंकी जल्द ही मिसेज युनाइटेड नेशंस इंटरनेशनल 2016 का हिस्सा बनने जा रही है. उन्होंने कुछ महीने पहले दिल्ली में हुए एक इवेंट में मिसेज इंडिया मोस्ट टेलेंटेड क्वीन ऑफ सबस्टेंस का खिताब अपने नाम किया था. इस इवेंट के लिए वे जमैका जाने की तैयारी कर रही हैं. यहां उनका मुकाबला 50 देशों से आये कंटेस्टेंट के बीच होगा.
उदयपुर की रहने वाली डॉ प्रीति पंवार सोलंकी जमैका के किंग्सटन में भारत की खुबियों का प्रदर्शन करेंगी. जिसके लिए उन्होंने अपनी नौकरी भी छोड़ दी थी. प्रीति अपनी टीम के साथ अलग-अलग स्कूलों में जाकर साइंस प्रोजेक्ट्स और आट्सकेबारे में जानकारी देती हैं. इससे पहले वे मेवाड़ यूनिवर्सिटीमें चितौड़गढ़ मैनेजमेंट डिपार्टमेंटहेडऑफडिपार्टमेंट थी.
इसकेसाथवेएक कारपोरेट ट्रेनर,मोटिवेशनलस्पीकर और सोशल वर्कर भी हैं. उन्होंने बताया कि वह अपने ब्लॉगसेतंत्र पर अलग ही अंदाजमें लिखती हैं.वे कई सामाजिकसंस्थाओंकेसाथमिलकरकाम भी करती है.
जमैका के लिए क्या कर रही तैयारी
एक जुलाई से दस दिवसीय मिसेज यूनाइटेड नेशन-2016 मेें भारत की खूबियों से सभी को परिचित करायेंगी. भारत की ओर से उदयपुर की प्रीति अपने देश की संस्कृति, मेवाड़ी परंपरा आदि की खूबियां बतायेंगी. प्रीति ने बताया कि वह फरवरी में दिल्ली में हुए चार दिवसीय मिसेज इंडिया नेशन-2016में मिसेज इंडिया टैलेंट काखिताब जीतचुकी हैं. डॉ प्रीति पंवार सोलंकी ने बताया कि इसमें 10 से 12 राउंड होते हैं. जिनमें एकेडमी, जनरल अवेरयनेसग्लैमर, स्पोट्स आदिमें खुद को साबित करना होता है. इसके लिए प्रीति ने खूब तैयारीकी है औरअभी सेसबसे अलग अंदाज में अपने देश और शहर को बताने की प्लानिंग कर ली है.