होगी कार्रवाई. बड़े बकायेदारों को भेज रहा नोटिस
Advertisement
बिजली विभाग सख्त
होगी कार्रवाई. बड़े बकायेदारों को भेज रहा नोटिस विद्युत कनेक्शन कटने के बाद जरूर कटाएं आरसीडीसी की रसीद बक्सर : बिजली विभाग बड़े बकायेदारों के खिलाफ सख्त हो गया है. बकायेदारों को चिह्नित कर उनको नोटिस भेजा जा रहा है. नोटिस मिलने के साथ ही 15 दिनों के अंदर अगर वे अपना बिजली बिल जमा […]
विद्युत कनेक्शन कटने के बाद जरूर कटाएं आरसीडीसी की रसीद
बक्सर : बिजली विभाग बड़े बकायेदारों के खिलाफ सख्त हो गया है. बकायेदारों को चिह्नित कर उनको नोटिस भेजा जा रहा है. नोटिस मिलने के साथ ही 15 दिनों के अंदर अगर वे अपना बिजली बिल जमा नहीं करते हैं, तो उनका कनेक्शन काट दिया जायेगा. विभाग ने अभी बड़े बकायेदार जिनका विद्युत बिल एक लाख से ऊपर है, उनको चिह्नित किया है. विद्युत कनेक्शन कटने के बाद आरसीडीसी की रसीद जरूर कटाएं और इसकी सूचना विभाग को दें.
विभाग के अधिकारी ही कनेक्शन को जोड़ेंगे. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आप पर विद्युत विभाग बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज करा सकता है.
नोटिस के 15 दिनों के अंदर जमा करें बकाया बिल : बड़े बकायेदारों को विभाग द्वारा चिह्नित किया गया है. जिन पर नोटिस भेजी जा रही है. नोटिस मिलने के साथ ही 15 दिनों के अंदर बिल जमा करें, नहीं तो विभाग द्वारा कनेक्शन को काट दिया जायेगा.फिलहाल अभी एक लाख से ऊपर बकायेदारों पर यह नोटिस भेजा जा रहा है.
जरूरत शहर को 40 मेगावाट और मिल रहा 35 : शहर में 40 मेगावाट बिजली की जरूरत है, लेकिन 35 मेगावाट ही बिजली मिल पा रही है. जिस कारण अल्टरनेट कर बिजली की आपूर्ति की जा रही है. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जरूरत से पांच मेगावाट बिजली कम मिल रही है. इसके लिए भी कार्य किया जा रहा है.
तीन माह से नहीं मिल रहा विद्युत विपत्र : तीन माह से बिजली विभाग उपभोक्ताओं को बिजली बिल नहीं भेज रहा है, जिससे उपभोक्ता परेशान हैं. उपभोक्ताओं को यह चिंता सता रही है कि एकाएक कई महीनों के आये विद्युत बकाया का भुगतान वे एक साथ कैसे करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement