17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली भेजे गये जेल

मिल्लू हत्याकांड. हुई मेडिकल जांच, पूछताछ में खुले कई राज रिमांड पर लेकर पुलिस कर रही थी घटना के बारे में पूछताछ डुमरांव : मिल्लु चौधरी हत्याकांड में बक्सर पुलिस ने गड़हनी आरा से गिरफ्तार नक्सलियों को दो दिनों की रिमांड पर लेकर कोरानसराय थाने में कड़ी पूछताछ की. गुरुवार को रिमांड की अवधि खत्म […]

मिल्लू हत्याकांड. हुई मेडिकल जांच, पूछताछ में खुले कई राज

रिमांड पर लेकर पुलिस कर रही थी घटना के बारे में पूछताछ
डुमरांव : मिल्लु चौधरी हत्याकांड में बक्सर पुलिस ने गड़हनी आरा से गिरफ्तार नक्सलियों को दो दिनों की रिमांड पर लेकर कोरानसराय थाने में कड़ी पूछताछ की. गुरुवार को रिमांड की अवधि खत्म होते ही नक्सलियों को सदर बक्सर में मेडिकल जांच करा कर जेल भेज दिया गया़ पुलिस सुत्रों के अनुसार पूछताछ के दौरान हत्याकांड को लेकर कई राज खुले हैं, जिसे पुलिस अपने अनुसंधान से जोड़ कर जांच पड़ताल करेगी़
हालांकि नक्सली रामकुमार राम व बृजकुमार राम ने बताया कि पंचायती चुनाव के दौरान बगेन पंचायत क्षेत्र से मिल्लु चौधरी के पुत्र रंजीत चौधरी के मुखिया पद के उम्मीदवार बनने के बाद मिल्लु की रेकी करने में आसानी हो गयी थी. इस मामले में गांव के ही तीन अन्य लोगों को मुखबिरी करने का निर्देश दिया गया था़
नक्सली मिल्लु की हर गतिविधि पर नजर गड़ाये हुए थे़ 30 अप्रैल की देर शाम नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया़ बताया जाता है कि इस घटना के 24 घंटे बाद मिल्लु के पुत्र रंजीत द्वारा कोरानसराय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें