हाजीपुर : ईद-उल-फितर के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया है. पहली स्पेशल ट्रेन कोलकाता-छपरा-आसनसोल वाया डानकुनी के मध्य तथा दूसरी स्पेशल ट्रेन हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा के मध्य एक-एक ट्रिप चलेगी.
पूर्व मध्य रेल सूत्रों के अनुसार गाड़ी संख्या 03135 कोलकाता-आसनसोल-छपरा स्पेशल ट्रेन चार जुलाई को तथा वापसी में गाड़ी संख्या 03136 छपरा-आसनसोल स्पेशल ट्रेन पांच जुलाई को चलायी जायेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 03041 हावड़ा-रक्सौल स्पेशल ट्रेन तीन जुलाई को तथा वापसी में गाड़ी संख्या 03042 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल ट्रेन का परिचालन चार जुलाई को किया जायेगा.