9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साफ-सुथरा रखें जंकशन वरना जुर्माना लगना तय

गया: पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (सीसीएम) महबूब रब ने गुरुवार को गया जंकशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने फूड-प्लाजा, टी-स्टॉल, बुक स्टॉल, महिला प्रतीक्षालय, पुरुष प्रतीक्षालय, पार्सल ऑफिस, रिजर्वेशन काउंटर व टिकट घर सहित अन्य विभागों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सभी टी-स्टॉल वाले दुकानदारों को आसपास साफ-सफाई रखने का […]

गया: पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (सीसीएम) महबूब रब ने गुरुवार को गया जंकशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने फूड-प्लाजा, टी-स्टॉल, बुक स्टॉल, महिला प्रतीक्षालय, पुरुष प्रतीक्षालय, पार्सल ऑफिस, रिजर्वेशन काउंटर व टिकट घर सहित अन्य विभागों का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान सभी टी-स्टॉल वाले दुकानदारों को आसपास साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया. उन्होंने मौके पर संबंधित अधिकारियों को कहा कि अगर दुकान के पास दुकानदार कचरा रखते देखे गये, तो तुरंत मौके पर ही जुर्माना लगा दिया जाये. उन्होंने मौके पर सभी टी-स्टॉल के दुकानदारों के ड्रेस, नाखून, आइकार्ड सहित अन्य चीजों की जांच की. जांच के दौरान कुछ टी-स्टॉलों पर 500 रुपये तक का जुर्माना भी लगाया.

टीटीइ पर ही ठोंका 500 रुपये का जुर्माना
सीसीएम ने निरीक्षण के दौरान टिकट चेकिंग अभियान भी चलाया. इस दौरान कई बेटिकट यात्रियों पर जुर्माना लगाया गया. दूसरी ओर पुरुष प्रतीक्षालय में बैठे एक रेलकर्मी के पास पर टीटीइ द्वारा साइन नहीं किया गया था. निरीक्षण के दौरान टीटीइ से सीसीएम ने जब सवाल पूछा, तो वह उल्टा-सीधा जवाब दे रहे थे. तभी, सीसीएम ने टीटीइ रमेश अभिषेक पर 500 रुपये का जुर्माना लगा दिया. सीसीएम ने बताया कि जवाब सही तरीके से नहीं देने के कारण टीटीइ पर जुर्माना लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें