पटना / गया : हावड़ा से दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस से एक बच्चे के गायब होने के मामला सामने आया है. बच्चे की उम्र आठ साल बतायी जा रही है. उसके परिजनों ने गया जीआरपी में मामला दर्ज करा दिया है. जानकारी के मुताबिक आठ वर्षीय पीयूष मिश्रा अपने परिवार वालों के साथ पूर्वा एक्सप्रेश में दिल्ली जा रहा था. कोडरमा और सासाराम स्टेशन के बीच परिजनों को थोड़ी नींद आ गयी और वे सो गये. उसके बाद उन्होंने उठने के बाद देखा कि उनका बच्चा गायब है. उन्होंने काफी छानबीन की लेकिन पीयूष मिश्रा कहीं नहीं दिखा.
पीयूष के परिजनों ने गया जीआरपी में इसकी लिखित शिकायत की है. पीयूष के गायब होने के बाद रेल पुलिस भी सकते में है. आखिर चलती ट्रेन से बच्चा कहां गायब हो गया. रेल पुलिस ने तलाशी शुरू कर दी है. अभी तक बच्चे का बच्चे का पता नहीं चल पाया है. बच्चे के पिता चंद्र मोहन मिश्रा के मुताबिक उनका बच्चा थोड़ी बहुत जानकारी देने में सक्षम है.