22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोले दलाई लामा, नहीं मांग रहे तिब्बत की आजादी

वाशिंगटन : व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा की बुधवार को मुलाकात हुई. इस मुलाकात के दौरान दलाई लामा ने ओबामा से कहा कि वह चीन से तिब्बत की स्वतंत्रता नहीं मांग रहे हैं और उम्मीद जताई कि चीन से वार्ता जल्द शुरू होगी. अमेरिकी राष्ट्रपति के […]

वाशिंगटन : व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा की बुधवार को मुलाकात हुई. इस मुलाकात के दौरान दलाई लामा ने ओबामा से कहा कि वह चीन से तिब्बत की स्वतंत्रता नहीं मांग रहे हैं और उम्मीद जताई कि चीन से वार्ता जल्द शुरू होगी. अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने नोबेल पुरस्कार विजेता दोनों नेताओं की मुलाकात को रेखांकित करते हुए कहा कि इस मुलाकात से तिब्बत पर अमेरिका के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है.

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘दरअसल, यह चौथा ऐसा मौका है जब राष्ट्रपति ओबामा ने अपने पिछले आठ साल के कार्यकाल में व्हाइट हाउस में दलाई लामा से मुलाकात की है.” अर्नेस्ट ने कहा, ‘‘और… मैं एक बार फिर यह दोहराना चाहूंगा कि तिब्बत को लेकर अमेरिका के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है.” ओबामा ने 80 वर्षीय आध्यात्मिक नेता से व्हाइट हाउस के ऐतिहासिक मैप रुप में मुलाकात की. लिहाजा, बैठक से मीडियाकर्मियों को दूर रखा गया था.

व्हाट हाउस ने कहा कि तिब्बती आध्यात्मिक नेता ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से कहा कि वह चीन से तिब्बत की स्वतंत्रता नहीं मांग रहे हैं और उम्मीद जताई कि चीन से वार्ता जल्द शुरू होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें