दहशत. पर्यटन स्थल पर अपरािधयों का धावा
Advertisement
मां ताराचंडी धाम में चलायीं गोलियां
दहशत. पर्यटन स्थल पर अपरािधयों का धावा आमतौर शांत रहने वाले मां ताराचंडी धाम में गोलियों की आवाज से लोगों में दहशत फैल गयी. एकाएक मंगलवार की रात में कुछ अपराधियों ने एक दुकान पर हमला बोल दिया और दो युवकों की पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गये. लोगों में दहशत फैलाने के […]
आमतौर शांत रहने वाले मां ताराचंडी धाम में गोलियों की आवाज से लोगों में दहशत फैल गयी. एकाएक मंगलवार की रात में कुछ अपराधियों ने एक दुकान पर हमला बोल दिया और दो युवकों की पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गये. लोगों में दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग भी की.
सासाराम (नगर) : मां ताराचंडी धाम स्थित एक दुकान पर मंगलवार की रात आधा दर्जन अपराधियों ने हमला बोल दिया. अपराधी दुकानदार के साथ मारपीट किये और हवा में करीब 50 राउंड गोलियां चलायी. गोलियों की आवाज से पूरा इलाका गूंज उठा. दहशत से धाम पर जो जहां था वहीं थम गया. इस घटना के बाद से यहां आने वाले पर्यटकों में भी काफी भय है.
जानकारी के अनुसार धाम पर मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे विनोद साह की चाय नाश्ते कीदुकान पर आधा दर्जन अपराधी पहुंचे. थोड़ी देर बाद हमलावार अचानक दुकानदार के बेटे डोमा व घुरा की पिटाई करने लगे.
पड़ोस के दुकानदारों के विरोध करने पर अपराधी हवाई फायरिंग कर आराम से शहर की ओर भाग निकले. घटना के घंटों बाद दरिगांव थाने की पुलिस ने धाम पर पहुंची. पीड़ित विनोद गुप्ता ने प्राथमिकी में बताया कि चलनियां निवासी श्याम खटीक अपने साथियों के साथ दुकान पर आये और बिना कुछ कहे बेटों को मारने लगे. विरोध करने पर उसके साथियों ने हथियारों से हवा में फायरिंग कर लोगों को डराया़ हम लोग भी डर से छिप गये. फायरिंग के बाद अपराधी बाइक से भाग निकले.
दरिगांव थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि दुकानदार विनोद साह के बयान पर श्याम खटिक चलनिया, बंटी गोड़ कादिरगंज, डब्लू पासवान आलमगंज, नन्हक चौधरी खिड़की घाट, विनय केशरी व रूबिन केशरी आलमगंज के विरूद्ध मारपीट व जान से मारने की नियत से फायरिंग करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना स्थल से .315 बोर का सात खोखा बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि कुसुम खटिक को नगर थाने की पुलिस ने आलमगंज चौक से हथियार के साथ गिरफ्तार कर ली है. पूछताछ जारी है. बाकी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
सासाराम (नगर) : ताराचंडी धाम पर गोलीबारी की घटना के एक घंटे बाद ही एक अपराधी को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. नगर थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात ताराचंडी धाम स्थित एक दुकान पर हमला व गोलीबारी कर अपराधी थाना क्षेत्र के आलमगंज चौक स्थित मंदिर में जमा हुए थे. खुफिया इनपुट पर उस इलाके की घेराबंदी की गयी. जहां मौके से आलमगंज निवासी कुसुम खटिक गिरफ्तार किया गया.
हालांकि, अन्य साथी भागने में सफल हो गये. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल मैगजीन सहित 7.65 का चार कारतूस .315 बोर का पांच कारतूस बरामद किया गया. पूछताछ में इसने गोलीबारी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे एसआइ नंदू प्रसाद यादव के बयान पर इसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement