17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशीला स्प्रे मार कर चोरों ने उड़ायी 14 लाख की संपत्ति

बिक्रम : प्रखंड के हरपुरा गांव के एक किसान शशिभूषण सिंह के घर की छत की चहारदीवारी फांद कर मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने एक लाख दस हजार नकद समेत चौदह लाख सड़सठ हजार मूल्य के सोने के गहने उड़ा लिये. घर में घुसने केबाद चोरों ने सोये हुए लोगों पर नशीले पदार्थ का […]

बिक्रम : प्रखंड के हरपुरा गांव के एक किसान शशिभूषण सिंह के घर की छत की चहारदीवारी फांद कर मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने एक लाख दस हजार नकद समेत चौदह लाख सड़सठ हजार मूल्य के सोने के गहने उड़ा लिये. घर में घुसने केबाद चोरों ने सोये हुए लोगों पर नशीले पदार्थ का स्प्रे कर दिया, जिसके चलते घर में सोये लोग बेहोशी की हालत में हो गये.
इसके बाद चोरों ने आराम से अपना हाथ साफ किया. गृहस्वामी शशिभूषण सिंह ने बताया कि वे एक अलग कमरे में सोये हुए थे व उनकी पत्नी उमा देवी अपनी बेटी गुड़िया के साथ दूसरे कमरे में थी. चोर बांस के सहारे घर के भीतर पहुंचे. गरमी होने के कारण अंदर दोनों घरों का दरवाजा खुला था. घर के अन्य सदस्य गृहस्वामी के दोनों बेटे व बहू बाहर रहते हैं. चोरों ने पहले दोनों घरों में आराम से स्प्रे कर सोये लोगों को बेहोश कर दिया. फिर, घर के अंदर से चार बक्से व एक अटैची लेकर उड़ गये. चोरों ने घर के दरवाजे को भी बाहर से बंद कर दिया.
बताया गया है कि चोरों ने गांव के बाहर खेत में ले जाकर बक्से को तोड़ा. उसके बाद बक्से में रखे एक लाख दस हजार रुपये नकद समेत चौदह लाख सड़सठ हजार रुपये से ऊपर की मूल्य के गहने ले उड़े. कीमती साड़ियों को उलट-पलट कर छोड़ दिया. घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गयी. प्रभारी थानाध्यक्ष ने घटना स्थल की मुआयना की और पीड़ित परिवार और ग्रामीणों से पूछताछ की. घटना स्थल पर खोजी कुत्ता भी लाया गया. परंतु चोरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी. पुलिस ने बताया कि शशि भूषण सिंह के बयान पर गांव के बैधनाथ साव समेत अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है.
पटना सिटी. चौक थाना क्षेत्र के हाजीगंज अरोड़ा हाउस निवासी ललित नारायण अरोड़ा ने घर के कार्यालय में लगे लॉकर से तीन लाख रुपये चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी है. कहा गया है कि बीते 13 जून को घर के कार्यालय में पहुंचे, तो मेरी नजर लॉकर पर पड़ी, जो दीवार में फिक्स है. देखा, तो टाइल्स टूटा था, लॉकर खोला तो पाया कि बैग में रखे तीन लाख रुपये गायब थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें