19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज कहीं हल्की, कहीं होगी झमाझम बारिश

मौसम : सिक्किम के बाद 18 तक बिहार पहुंचेगा मॉनसून लोकल सिस्टम से आ सकती है तेज आंधी-बारिश पटना : आपदा विभाग के माध्यम से सभी डीएम को आंधी और बारिश की सूचना दे दी गयी है. अभी दो दिनों तक बारिश में बिजली की चमक देखने को मिलेगी. बि हार के लोगों को गुरुवार […]

मौसम : सिक्किम के बाद 18 तक बिहार पहुंचेगा मॉनसून लोकल सिस्टम से आ सकती है तेज आंधी-बारिश
पटना : आपदा विभाग के माध्यम से सभी डीएम को आंधी और बारिश की सूचना दे दी गयी है. अभी दो दिनों तक बारिश में बिजली की चमक देखने को मिलेगी.
बि हार के लोगों को गुरुवार से मॉनसून के पूर्व होनेवाली बारिश का मजा मिलने लगेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मॉनसून सिक्किम पहुंच गया है.
इसके बाद कोलकाता, झारखंड, पूर्णिया के रास्ते पूरे बिहार में झमाझम बारिश होगी और उसके बाद वह मॉनसून यूपी की तरफ बढ़ जायेगा. बुधवार को देर शाम दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, शिवहर, सीतामढ़ी में भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है.
दूसरी ओर पटना, गया, जहानाबाद, आरा, नालंदा, नवादा में बुधवार शाम साढ़े चार बजे से आंधी-पानी को लेकर अलर्ट किया था. इस अलर्ट में गया में सात बजे तक आठ एमएम बारिश और पटना में कई जगहों पर बूंदा-बांदी हुई है.
40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा : मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अभी जिन जिलों में बारिश होगी, वहां 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी और कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है. इसको लेकर आपदा विभाग के माध्यम से सभी डीएम को सूचना दे दी गयी है. पूर्वानुमान
के मुताबिक बिहार में अच्छी मॉनसून की संभावना है, लेकिन उसके पूर्व होनेवाली बारिश के साथ लोकल सिस्टम भी जुड़ा है, जो कि हीट के कारण कहीं-कहीं बना हुआ है. ऐसे में अभी दो दिनों तक बारिश में बिजली की चमक देखने को मिलेगी.
दोपहर बाद पटना में छा जाता है बादल
बुधवार की सुबह सात बजे तक पटना में बादल छाया रहा, लेकिन कुछ देर बाद धूप आने के बाद भी लोगों को बहुत गरमी महसूस नहीं हुई. इसके बाद साढ़े बजे तक तेज धूप ने लोगों को पसीना-पसीना कर दिया और फिर तीन बजे से आसमान में बादल छा गया. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक यह धूप दोपहर में कुछ देर के लिए तेज होती है. उस वक्त वह पृथ्वी के बीचों-बीच रहती है. बाद में फिर मौसम खुशनुमा हो जाता है.
बिहार में 18 जून तक मॉनसून प्रवेश करने की उम्मीद है. कुछ जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट किया गया है. वहीं पटना व आसपास के इलाकों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है. यह बारिश मॉनसून के पूर्व होनेवाली बारिश है, जिसमें लोकल इफेक्ट भी काम कर रहा है. इस कारण से अचानक से कहीं आंधी-पानी आ जाता है.
एके सेन, निदेशक, मौसम विज्ञान केंद्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें