11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत की राह में चीन का खेल

48 देशों का आणविक आपूर्तिकर्ता ग्रुप के विएना बैठक में भारत को प्रवेश नहीं मिला. अब आगामी 24 जून को दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में बैठक होने जा रही है. वहां भी आशा की कोई उम्मीद नहीं है क्योंकि इसमें प्रवेश बहुमत के आधार पर नहीं ंहोता, बल्कि सभी सदस्यों को एकमत होना पड़ेता […]

48 देशों का आणविक आपूर्तिकर्ता ग्रुप के विएना बैठक में भारत को प्रवेश नहीं मिला. अब आगामी 24 जून को दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में बैठक होने जा रही है. वहां भी आशा की कोई उम्मीद नहीं है क्योंकि इसमें प्रवेश बहुमत के आधार पर नहीं ंहोता, बल्कि सभी सदस्यों को एकमत होना पड़ेता है.

जबकि इस समय चीन इसका जम कर विरोध कर रहा है. उसके साथ कुछ और देश भी हैं. दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रिया, न्यूजीलैंड, आयरलैंड तथा तुर्की. ऐसा लगता है कि इस गुट में प्रवेश का महत्व केवल प्रतिष्ठा के लिए होगा, वरना जो फायदा सदस्य देशों को हो रहा है, वह भारत को भी मिल रहा है. शांतिपूर्ण उद्देश्य के लिए भारत का परमाणु सामग्री का आयात-निर्यात निर्बाध रूप से चल ही रहा है.

चीन की यह दलील कि भारत ने परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर नहीं किये हैं, बिलकुल बचकानी है. फ्रांस को तो ऐसे ही प्रवेश मिला था़ एनएसजी से ज्यादा महत्वपूर्ण उपलब्धि तो भारत के लिए मिसाइल तकनीक नियंत्रण व्यवस्था गुट की सदस्यता प्राप्त करना है. आशा है अब हम इस तकनीक का वाणिज्यिक रूप से निर्यात कर सकेंगे और उन्नत तकनीक का आयात भी सुलभ हो सकेगा. चीन और पाकिस्तान जितना विरोध करना चाहें, कर लें. उन्हें कुछ हासिल होनेवाला नहीं है.
जंग बहादुर सिंह, गोलपहाड़ी, जमशेदपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें