वारदात. शाहपुर उंडी गांव के लहेरी टोला की घटना
Advertisement
जेवर समेत लाखों की चोरी
वारदात. शाहपुर उंडी गांव के लहेरी टोला की घटना शाहपुर पटोरी : पटोरी थाने क्षेत्र के शाहपुर उण्डी गांव के लहेरी टोला में भीषण चोरी हुई. चोर मुख्य द्वार के दरवाजे पर लगे तालों को तोड़कर घर में प्रवेश कर गये तथा तीन कमरों का ताला तोड़कर बर्तन, कपड़ा, जेवर, साइकिल, 60 हजार रुपये नकद […]
शाहपुर पटोरी : पटोरी थाने क्षेत्र के शाहपुर उण्डी गांव के लहेरी टोला में भीषण चोरी हुई. चोर मुख्य द्वार के दरवाजे पर लगे तालों को तोड़कर घर में प्रवेश कर गये तथा तीन कमरों का ताला तोड़कर बर्तन, कपड़ा, जेवर, साइकिल, 60 हजार रुपये नकद चुरा ले गये. इस संबंध में पटोरी थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
घर के मालिक मोहित सिंह ने बताया कि चोरों ने घर का कपड़ा, जेवर, साइकल, बर्तन, साठ हजार नकद, घर में रखे कई कीमती सामान की चोरी 15 ताला तोड़कर कर ली. उन्होंने बताया कि घर के सभी लोगों के साथ 14 अप्रैल को अपने नाती के शादी समारोह में शामिल होने के लिए गये थे. वहां शादी समारोह के बाद वे काफी बीमार पड़ गये, जिस दौरान उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके कारण उनका पूरा परिवार वहीं रुक गया.
शादी समारोह में जाने के वक्त उन्होंने अपने मित्र को घर की चाबी सौंपकर घर की देखभाल करने की बात कही थी. 10 जून को उनके मित्र को भी अपने भगीना की शादी में जाना था. 10 जून को उन्होंने मोहित सिंह के घर जाकर घर की देखभाल की और शादी समारोह में हिस्सा लेने चले गये. 14 जून को वापस आने पर मोहित ने अपने घर का ताला टूटा पाया. पटोरी थाना के एएसआई सत्येन्द्र सिंह ने आकर मामले की छानबीन की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement