कटिहार : एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने बताया कि राधेश्याम सोनी की दुकान में लूटकांड में जो लाइनर है, उसे पुलिस पूर्व के माह में गिरफ्तार भी की थी, लेकिन वह जमानत पर बाहर आया और घटना को अंजाम दे दिया. इसमें एक पश्चिम बंगाल तथा दूसरा कटिहार निवासी है. पुलिस लाइनर के लिए भी लगातार छापेमारी कर रही है.
Advertisement
कटिहार में हैं कई मास्टर माइंड
कटिहार : एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने बताया कि राधेश्याम सोनी की दुकान में लूटकांड में जो लाइनर है, उसे पुलिस पूर्व के माह में गिरफ्तार भी की थी, लेकिन वह जमानत पर बाहर आया और घटना को अंजाम दे दिया. इसमें एक पश्चिम बंगाल तथा दूसरा कटिहार निवासी है. पुलिस लाइनर के लिए […]
बंगाल, दिल्ली, कानपूर जैसे शहरों का मास्टरमाइंड कटिहार में : कटिहार जिले में कुछ ऐसे भी अपराधी हैं, जो दिल्ली, कानपुर, बंगाल सहित अन्य राज्यों में लूट की वारदात के मास्टरमाइंड हैं. वहां बेखौफ लूट की घटना को अंजाम देते हैं और लूट के माल के साथ कटिहार आ जाते हैं. बीते वर्ष पूर्व पश्चिम बंगाल के गंगारामपुर बालू घाट में एक वैन में गोल्ड ले जा रहे वाहन को अपराधियों ने लूट लिया था. एक आरोपी ls पूछताछ के क्रम में नगर थाना क्षेत्र के आरोपी को नामजद करते हुए उसकी गिरफ्तारी को लेकर पश्चिम बंगाल की पुलिस कटिहार पहुंची व नगर थाना क्षेत्र में छापेमारी की,
लेकिन आरोपी सोना लेकर फरार हो चुका था. पता चला कि वह गाजियाबाद शिफ्ट कर चुका है तथा वहां एक इंडस्ट्री लगा ली है. वैसे ही कानपूर में आभूषण दुकान में दो करोड़ के लूट के मामले में रसूलपुर के एक आरोपी को भी नामजद किया गया था. घटना को अंजाम देने उपरांत वह रसूल पुर में आकर रह रहा था. घटना के कुछ दिनों बाद वह कानपूर पुलिस के हत्थे चढा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement