13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेड लाइट एरिया में छापेमारी

तीन युवती करायी गयी मुक्त पटना के एनजीओ की सूचना पर अपराध शाखा व स्थानीय पुलिस ने की छापेमारी बिचौलिये पति-पत्नी गिरफ्तार सहरसा सिटी : शहर के वार्ड नंगर 26 स्थित परिवर्तन नगर में पुलिस ने बुधवार की अहले सुबह छापेमारी कर तीन युवतियों को मुक्त कराया. वहीं बिचौलिये दंपती विनोद व उसकी पत्नी को […]

तीन युवती करायी गयी मुक्त

पटना के एनजीओ की सूचना पर अपराध शाखा व स्थानीय पुलिस ने की छापेमारी
बिचौलिये पति-पत्नी गिरफ्तार
सहरसा सिटी : शहर के वार्ड नंगर 26 स्थित परिवर्तन नगर में पुलिस ने बुधवार की अहले सुबह छापेमारी कर तीन युवतियों को मुक्त कराया. वहीं बिचौलिये दंपती विनोद व उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास के नेतृत्व में पटना के एनजीओ जस्टिस एंड केयर के सदस्यों व अपराध शाखा के सदस्यों
रेड लाइट एरिया…
के साथ अहले सुबह पहुंच कर विनोद कुमार उर्फ मो कमरूल के घर पर छापेमारी शुरू की. छापेमारी के दौरान घर से अनैतिक देह व्यापार में शामिल तीन युवती सपना(26), नीतू (24), अंजली (22)को मुक्त कराया गया. वहीं गृहस्वामी विनोद व उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. घर से लगभग सौ कंडोम भी पुलिस ने बरामद किया है. अचानक पुलिस के कई वाहन के साथ पहुंचने की खबर कानों-कान पूरी बस्ती में फैल गयी. जब तक लोग छापेमारी स्थल पहुंचते सभी विदा हो चुके थे.
एडीजी के निर्देश पर की गयी छापेमारी
एनजीओ को सूचना मिली थी कि सहरसा में जबरदस्ती यौन शोषण कराया जा रहा है. सूचना के सत्यापन के लिए कुछ सदस्यों ने सहरसा आकर मामले की जांच पड़ताल की तो मामला सही निकला. इसके बाद सदस्यों ने मामले की जानकारी सीआइडी के एडीजी को दी. एडीजी ने मामले की जानकारी लेते हुए स्थानीय प्रशासन को एनजीओ का सहयोग कर लड़की को बरामद करने का निर्देश दिया. इसके बाद छापेमारी की गयी. सदर थाना में महिला थानाध्यक्ष आरती सिंह के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है.
छापेमारी में सदर एसडीपीओ के अलावा अपराध शाखा के पुनि अमरकांत झा, पुअनि प्रभाकर मिश्रा, शिवदत्त यादव, महिला थानाध्यक्ष आरती सिंह, सदर थाना के पुअनि नीतेश कुमार, कमलेश सिंह, सिपाही रश्मि कुमारी, मीना कुमारी, बेबी कुमारी, मिथिलेश सिंह, छेदी राय, सुंदर कांत झा सहित अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें