10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेलमेट ना पहनना पड़ा जान पर भारी

सिलीगुड़ी. सावधानी हटी, दुर्घटना घटी, यह कहावत एक बार फिर से एक बार फिर सच साबित हुयी है. हेलमेट ना पहनना एक कॉलेज छात्र के लिये मंहगा साबित हुआ. परीक्षा देने के लिये घर से निकले उस छात्र की मौत सड़क हादसे में हो गयी. घटना की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी […]

सिलीगुड़ी. सावधानी हटी, दुर्घटना घटी, यह कहावत एक बार फिर से एक बार फिर सच साबित हुयी है. हेलमेट ना पहनना एक कॉलेज छात्र के लिये मंहगा साबित हुआ. परीक्षा देने के लिये घर से निकले उस छात्र की मौत सड़क हादसे में हो गयी. घटना की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी .

बुधवार की सुबह यह सड़क दुर्घटना सिलीगुड़ी हाशमी चौक स्थित फ्लाई ओवर पर घटी. उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम (एनबीएसटीसी) की बस और एक मोटर साइकिल के आमने-सामने की टक्कर में एक कॉलेज छात्र की जान चली गयी. घटना की जानकारी मिलते ही सिलीगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बस चालक को हिरासत में ले लिया.पुलिस ने बस को भी जब्त कर लिया है. मृत छात्र की पहचान अक्षय शर्मा के रूप में की गयी है. मृत अक्षय अपने परिवार के साथ सिलीगुड़ी के खालपाड़ा इलाके में रहता था.


बुधवार की सुबह सिलीगुड़ी टाउन स्टेश्न के उपर से गुजरने वाली फ्लाइ ओवर पर एनबीएसटीसी की जेएनएनयूआरएम की बस व एक मोटर साइकिल के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी. मोटर साईकिल पर सिलीगुड़ी कॉमर्स कॉलेज का छात्र अक्षय शर्मा सवार था. अक्षय परीक्षा देने के लिये घर से कॉलेज की तरफ जा रहा था. सरकारी बस लाटागुड़ी से न्यू-जलपाईगुड़ी की ओर जा रही थी.

यह दुर्घटना हाशमी चौक से थोड़ी ही दूर ब्रिज के उपर हुयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस भी काफी तेज गति से ब्रिज पर चढ़ रही थी तभी ब्रिज के हल्के से मुड़ाव वाले स्थान पर विपरीत दिशा से आ रही मोटर साइकिल के साथ उसकी टक्कर हो गयी. मोटर साइकिल सवार छात्र हेलमेट नहीं पहना था. फलस्वरूप ब्रिज पर गिरने से उसके सिर पर गहरी चोट आयी. पुलिस को जानकारी देने के साथ ही स्थानीय लोगों ने छात्र को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भरती कराया. कुछ देर चिकित्साधीन रहने के बाद छात्र ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया. चिकित्सकों के मिली जानकारी के अनुसार उसके सिर में काफी गहरी चोट आयी थी. घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजन सिलीगुड़ी अस्पताल पहुंच गये. चिकित्सकों द्वारा छात्र के मौत की जानकारी देते ही उसकी मां सदमे में आ गयी. मौत की खबर मिलते ही खालपाड़ा स्थित उसके निवास स्थान इलाके में मातम छा गया. इधर पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें