15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RJD विधायक पर लगा प्रोपर्टी डीलर की हत्या का आरोप

पटना / दरभंगा : राष्ट्रीय जनता दल के एक विधायक पर सनसनीखेज आरोप लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला दरभंगा से जुड़ा है, जहां मंगलवार को अपराधियों ने एक प्रोपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं मृतक के भाई ने इस मामले में राजद के दरभंगा ग्रामीण से विधायक ललित यादव […]

पटना / दरभंगा : राष्ट्रीय जनता दल के एक विधायक पर सनसनीखेज आरोप लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला दरभंगा से जुड़ा है, जहां मंगलवार को अपराधियों ने एक प्रोपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं मृतक के भाई ने इस मामले में राजद के दरभंगा ग्रामीण से विधायक ललित यादव पर आरोप लगाया है. अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर हीरा पासवान के गले और पेट में गोली मारी थी, जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी थी.

विधायक पर हत्या करवाने का आरोप

मृतक के भाई का कहना है कि हीरा पासवान का प्रोपर्टी डीलिंग को लेकर विधायक ललित यादव से रंजिश चल रही थी. उसी रंजिश के तहत विधायक के गुर्गों ने हीरा पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी है. जानकारी के मुताबिक हीरा पासवान के भाई मनोज पासवान ने ललित यादव पर यह आरोप लगाया है. हीरा पासवान प्रोपर्टी डिलिंग के अलावा शहर में हार्डवेयर और बिस्किट का भी व्यवसाय करता था. मृतक के भाई के मुताबिक विधायक से उसके भाई की बनती नहीं थी.

विधायक ने फोन पर दी थी धमकी

मृतक के भाई की माने तो विधायक ने उसके भाई को फोन पर भी धमकी दी थी. घटना के बाद मंगलवार को गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर दिया था. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सड़क से जाम हटाया. उधर मृतक के पिता ने भी पुलिस के समक्ष आशंका जताई है कि उनके बेटे की हत्या किसी नेता के इशारे पर की गयी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें