14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरियो में सन्नाटा, तूफान का संकेत तो नहीं‍ ?

निरंजन सहित कई शातिरों के मारे जाने के बाद क्षेत्र में था सुरेंद्र का राज बिहपुर : पूर्व मुखिया सुरेंद्र सिंह की हत्या के हरियो गांव में सन्नाटा पसरा है. घटना के संबंध में कोई बात करने को भी तैयार नहीं हैं. यहां की शांति आने वाले किसी बड़े तूफान का संकेत तो नहीं? यह […]

निरंजन सहित कई शातिरों के मारे जाने के बाद क्षेत्र में था सुरेंद्र का राज

बिहपुर : पूर्व मुखिया सुरेंद्र सिंह की हत्या के हरियो गांव में सन्नाटा पसरा है. घटना के संबंध में कोई बात करने को भी तैयार नहीं हैं. यहां की शांति आने वाले किसी बड़े तूफान का संकेत तो नहीं? यह सोच कर इलाके के लोग दहशत में हैं. हरियो में अापराधिक साम्राज्य पर वर्चस्व स्थापित करने के बाद यहां कोसी धार से बालू उठाव, जलकर, कोसी दियारा में खेती करने के एवज में किसानों से रंगदारी वसूली जाती है. यही नहीं आपरािधक गिरोह कोसी दियारा में किसानों कर जमीन पर कब्जा कर खेती भी करता है. पिछले तीन साल में शातिर अपराधी निरंजन सिंह, मनोज सिंह, बौका चौधरी, गिरीश सिंह, विवेका सिंह की हत्या के बाद हरियो में सुरेंद्र सिंह का एकछत्र राज कायम हो गया था.
पुलिस हरियो की स्थिति पर रख रही नजर : सुरेंद्र सिंह की हत्या के बाद बिहपुर पुलिस थानाध्यक्ष राजेश शरण के नेतृत्व में पुलिस हरियो गांव पर नजर रख रही है. नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा व एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन भी स्थिति की जानकारी ले रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें