Advertisement
अब धीरे-धीरे बनेगा बादल, बढ़ने लगी नमी
पटना : मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बिहार में अब धीरे-धीरे बादल बनने लगा है. मंगलवार की दोपहर से पटना सहित आस-पास के क्षेत्रों में बादल ने डेरा डालना शुरू कर दिया है, जिसका असर हर दिन बढ़ेगा और कहीं-कहीं बारिश भी होगी. वहीं, मॉनसून को लेकर भी असमंजस खत्म हो गया है और 17 […]
पटना : मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बिहार में अब धीरे-धीरे बादल बनने लगा है. मंगलवार की दोपहर से पटना सहित आस-पास के क्षेत्रों में बादल ने डेरा डालना शुरू कर दिया है, जिसका असर हर दिन बढ़ेगा और कहीं-कहीं बारिश भी होगी. वहीं, मॉनसून को लेकर भी असमंजस खत्म हो गया है और 17 तक बिहार में इसके पूरी तरह से प्रवेश कर जाने की संभावना है. राजधानी में बुधवार को भी धूप कम दिखेगी और बादल आते-जाते रहेंगे.
मंगलवार को भी चली तेज हवा, पर नहीं हुई बारिश : मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार की दोपहर में आंधी-बारिश की संभावना बतायी गयी थी, लेकिन हवा की रफ्तार 30 घंटे प्रति किलो मीटर की रफ्तार से चली और माहौल को ठंडा भी किया, पर बारिश नहीं हुई.
17 के बाद होगी बारिश
अब मॉनसून आने में समय कम है. बिहार के मौसम में बदलाव होता रहेगा. धीरे-धीरे नमी बढ़ेगी और बादल बनते रहेंगे. 17 तक बिहार में पूरी तरह से बादल आ जायेगा, जिसके बाद यहां बारिश शुरू हो जायेगी. फिलहाल पटना व अन्य जिलों में बादल रहेगा.
एके सेन, मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement