22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह साल बाद भी शिक्षकों को नहीं मिला प्रतिनिधित्व

केयू: पिछले नवंबर में ही होना था सिंडिकेट चुनाव चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय की स्थापना हुए छह वर्ष से अधिक समय बीत गया, लेकिन अब तक विश्वविद्यालय के सिंडिकेट व सिनेट में शिक्षक व कर्मचारियों को प्रतिनिधित्व नहीं मिल सका है. हालांकि बार-बार शिक्षक संघ व कर्मचारी संघों की ओर से सिंडिकेट में शिक्षक व […]

केयू: पिछले नवंबर में ही होना था सिंडिकेट चुनाव

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय की स्थापना हुए छह वर्ष से अधिक समय बीत गया, लेकिन अब तक विश्वविद्यालय के सिंडिकेट व सिनेट में शिक्षक व कर्मचारियों को प्रतिनिधित्व नहीं मिल सका है. हालांकि बार-बार शिक्षक संघ व कर्मचारी संघों की ओर से सिंडिकेट में शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों का चुनाव कराने की मांग उठती रही है.
वहीं विश्वविद्यालय की ओर से इसके लिए हर बार आश्वासन भी दिये गये हैं. पिछले वर्ष छात्र संघ चुनाव संपन्न होने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा सिंडिकेट व सीनेट का चुनाव कराने की बात कही गयी थी, लेकिन करीब 8 महीने बीतने के बाद भी चुनाव नहीं हो सका है. चुनाव नहीं होने के कारण सिंडिकेट की बैठकों में शिक्षक व कर्मचारी प्रतिनिधि शामिल नहीं हो पाते हैं.
विश्वविद्यालय में सिंडिकेट व सीनेट चुनाव के लिए बार-बार मांग की जाती रही है. हर बार आश्वासन मिलता रहा है. छात्र संघ चुनाव के बाद सिंडिकेट का चुनाव कराने का आश्वासन मिला था, लेकिन वह भी नहीं हो सका. सिंडिकेट चुनाव हो जाता है, तो को लोकतांत्रिक व्यवस्था के अनुसार शिक्षक व कर्मचारियों को प्रतिनिधित्व मिलेगा.
डॉ राजेंद्र भारती, महासचिव, टीचर्स एसोसिएशन ऑफ कोल्हान यूनिवर्सिटी
विश्वविद्यालय में सिंडिकेट का चुनाव कराया जाना है. चुनाव जल्द कराया जा सके, इसके लिए हम प्रयारत हैं.
डॉ आरपीपी सिंह, कुलपति, कोल्हान विश्वविद्यालय
90 डोभा का निर्माण पूरा : बीएओ
नोवामुंडी. प्रखंड में 90 कृषि डोभा का निर्माण पूरा हो चुका है. वहीं 20 डोभा में कार्य चल रहा है. यह जानकारी प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार प्रमाणिक ने दी. उन्होंने बताया कि 452 कृषि डोभा निर्माण का लक्ष्य है. इसमें 377 को स्वीकृति मिली है. 107 डोभा में लाभुक किसानों के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से पैसा ट्रांसफर किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें