जमशेदपुर : परसुडीह के राव कॉलोनी निवासी माखन मजूमदार के घर की खिड़की का ग्रिल काट कर करीब छह लाख रुपये के गहने की चोरी कर ली गयी. घटना सोमवार रात की है. मंगलवार की सुबह परिवार के लोगों को घटना की जानकारी मिली. सूचना पाकर परसुडीह थाना प्रभारी बीके चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की. चोर गहने (सोने की 32 अंगूठी, सोने की तीन चेन आदि) के साथ करीब 15000 रुपये नकद और डिजिटल कैमरा भी लेते गये.
इस संबंध में परसुडीह थाना में लिखित जानकारी दे दी गयी है. घटना के संबंध में माखन मजूमदार ने बताया कि परसुडीह मेन रोड में उनकी कॉस्मेटिक की दुकान है. सोमवार को गर्मी ज्यादा होने के कारण परिवार के सभी सदस्य कुलर लगाकर एक ही कमरे में सोये थे. जिस कमरे में चोरी हुई उसमें कोई नहीं था.
चोरों ने कमरा की खिड़की के ग्रिल को काट कर प्रवेश किया. उसके बाद कमरा के दोनों गेट को अंदर से बंद कर दिया. उसके बाद रैक पर रखी चाबी से अलमारी खोल कर सभी गहने निकाल कर फरार हो गये. वहीं चोरी की जानकारी मिलने पर जिला पार्षद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, जिप सदस्य सुदीप्त डे, भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज सिन्हा, त्रिदीव चट्टोराज सहित आस पास के लोग पहुंचे.
क्षेत्र में बीट पेट्रोलिंग जरूरी : जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि परसुडीह और आसपास के क्षेत्रों में बीट पेट्रोलिंग करने की जरूरत है. साथ ही टाइगर मोबाइल की गश्ती को और बढ़ाया जाना चाहिए. गली-मुहल्ला में होने वाले अड्डाबाजी और जुआ खेलने वालों पर पुलिस शिकंजा कसे.
गिफ्ट में मिले थे गहने
माखन मजूमदार ने बताया कि दो माह पूर्व बेटे की मुंहजूठी में रिश्तेदारों की ओर से गिफ्ट में गहने मिले थे. साथ में पत्नी के गहने भी रखे थे.
खोजी कुत्तों की मांग की
: माखन मजूमदार ने पुलिस से खोजी कुत्तों की मदद से छानबीन करने की मांग की. लेकिन पुलिस ने कहा कि चोरों का कोई सामान छूटा होता तभी खोजी कुत्तों की मदद ली जा सकती है.